Guess This Top Actress: आज हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने अपने करियर की शुरुआत चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी और आज वो एक टॉप एक्ट्रेस बन चुकी हैं. एक फिल्म के लिए करोड़ों की फीस चार्ज करती हैं. चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर उसने कई बड़े सुपरस्टार्स के साथ काम किया और बड़े होने के बाद खुद एक बड़ी सुपरस्टार बन चुकी हैं और करोड़ों की प्रॉपर्टी पर राज करती हैं. क्या आपने इन्हें पहचाना?
9 अगस्त, 1991 को जन्मी इस एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत बेहद छोटी उम्र में टीवी इंजस्ट्री से की थी और उसी उम्र में बड़ा नाम कमा लिया था. उन्होंने छोटी उम्र में ही बड़े पर्दे पर गोविंदा और ऋतिक रोशन जैसे सितारों के साथ काम करने का मौका मिला. फिल्मों के साथ-साथ उन्होंने टीवी और साउथ इंडस्ट्री में भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया. उनके मासूम चेहरे और बेहतरीन अदाकारी ने दर्शकों का दिल जीत लिया. चलिए बताते हैं कौन यै एक एक्ट्रेस?
आज ये एक्ट्रेस साउथ फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस बन चुकी हैं, जिन्होंने दर्जनों हिट फिल्मों में काम किया. हम यहां पॉपुलर टीवी शो ‘शाका लाका बूम बूम’ में नजर आ चुकीं हंसिका मोटवानी की बात कर रहे हैं. उन्होंने ऋतिक रोशन की सुपरहिट फिल्म ‘कोई मिल गया’ में भी शानदार काम किया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. छोटी उम्र से ही उनके टैलेंट ने उन्हें फिल्मी दुनिया में पहचान दिलाई. चाइल्ड आर्टिस्ट से हंसिका ने लीड एक्ट्रेस बनने तक का सफर तय किया.
हंसिका मोटवानी ने महज 15 साल की उम्र में पहली फिल्म बतौर लीड के तौर पर काम किया था. उन्होंने तेलुगु फिल्म ‘देसमुदुरु’ डेब्यू किया था, जिसे पुरी जगन्नाध ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म के लिए उन्हें साउथ फिल्मफेयर का बेस्ट फीमेल डेब्यू अवॉर्ड भी मिला. तमिल सिनेमा में भी उनकी एंट्री बेहद सफल रही. इसके बाद उन्होंने ‘एंगेयुम काधल’ और ‘ओरु कल ओरु कन्नाड़ी’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया और साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जबरदस्त पहचान बनाई.
हंसिका मोटवानी ने तमिल, तेलुगु, कन्नड़, हिंदी और मलयालम फिल्मों में काम किया है. एक चुलबुली लड़की से लेकर गंभीर किरदारों तक, उन्होंने अपनी हर भूमिका में अपने दमदार अभिनय से जान डाल दी. उनकी बहुमुखी प्रतिभा और कई भाषाओं में अभिनय ने उन्हें बड़ा फैन बेस दिलाया, जो उनको बेहद प्यार करते हैं और पसंद करते हैं. फिल्मों के अलावा, हंसिका सामाजिक कामों में भी आगे रहती हैं. वे बच्चों की पढ़ाई और ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता से जुड़े कामों में हिस्सा लेती हैं.
वहीं, अगर उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो उन्होंने 2022 में अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड सोहेल कथूरिया से शादी की थी, जो पहले उनकी बेस्ट फ्रेंड के पति थे. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि 2016 में एक ब्रेकअप के बाद वो टूट गई थीं और किसी नए रिश्ते के लिए उन्हें 7-8 साल लग गए. दोनों की शादी इतनी खास थी कि इस पर एक वेब सीरीज भी बनाई गई, जिसका नाम ‘हंसिका लव शादी ड्रामा’ है. ये जियोहॉट स्टार पर देखी जा सकते हैं. बता दें, दोनों की नेटवर्थ 62 से 79 करोड़ के बीच है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़