Bollywood Superhit Song: एक समय था जब हिंदी फिल्मों में गानों का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोलता था. उस दौर के गाने सिर्फ फिल्मों की कहानी को आगे नहीं बढ़ाते थे, बल्कि सीधे दिल में उतर जाते थे. कुछ गाने ऐसे भी थे, जो सुनते ही लोगों के चेहरे पर मुस्कान और दिल में हलचल पैदा कर देते थे. आज हम आपको 90s के एक ऐसे ही गाने के बारे में बताने जा रहे हैं, जो उस दौर का सबसे रोमांटिक गाना और हर प्यार करने वालों का फेवरेट बन गया था.
90s के उस सुनहरे दौर में कई फिल्मों और गानों ने लोगों के दिलों पर राज किया, लेकिन उनमें एक ऐसा गाना भी शामिल था, जो आज भी प्यार करने वालों का सबसे फेवरेट गाना है. ये एक ऐसा रोमांटिक गाना है, जिसने इस दौर से लेकर इस दौ तक लाखों दिलों में जगह बनाई. इस गाने में एक प्यार करने वाला अपने अंदर के इमोशंस को इतनी सच्चाई से बयां करता है कि लोग उसमें खो जाते हैं और खुद को ढूंढने लगते हैं. चाहे पहली बार सुनो या सौवीं बार, एहसास हमेशा नया लगता है.
हम यहां जिस गाने की बात कर रहे हैं आज से 34 साल पहले आया था और आज भी लाखों लोगों के दिल के बेहद करीब बै. ये गाना 1991 में आई फिल्म 'साजन' का सबसे रोमांटिक गाना 'मेरा दिल भी कितना पागल है' हैं. इस गाने को कुमार सानू और अलका याग्निक ने मिलकर अपनी प्यापी आवाज से सजाया था. म्यूजिक उस दौर की मशहूर जोड़ी नदीम-श्रवण ने दिया था और इसके खूबसूरत बोल समीर ने लिखे थे. उस समय ये गाना इतना फेमस हुआ था कि इसे फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला.
आज भी यूट्यूब पर इसे करोड़ों बार सुना और देखा जा चुका है. इस गाने को संजद दत्त और माधुरी दीक्षित पर फिल्माया गया था. गाने में दोनों की बीच की केमिस्ट्री नें दर्शकों का दिल जीत लिया था. इसके बाद दोनों ने साथ में कई फिल्मों में भी काम किया. 'साजन' एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी, जिसमें सलमान खान, संजय दत्त और माधुरी दीक्षित लीड रोल में नजर आए थे. ये फिल्म एक लव ट्रायंगल पर बेस्ड थी.
कहानी दो दोस्तों की है, जो एक ही लड़की से प्यार कर बैठते हैं. लेकिन एक दोस्त अपनी पहचान छुपाकर उसके करीब आता है. फिल्म में दोस्ती, प्यार और त्याग के इमोशनल अंदाज ने दर्शकों के दिल को छू लिया था. इसका निर्देशन लॉरेंस डिसूजा ने किया था और ये उनकी दूसरी फिल्म थी, जो सुपर-डुपर हिट हुई थी. इसको सुधाकर बोकेडे ने प्रोड्यूस किया था. फिल्म का म्यूजिक उस साल सबसे ज्यादा बिकने वाले एल्बमों में से एक था.
'साजन' फिल्म को 11 फिल्मफेयर नॉमिनेशन मिले थे और दो बड़े अवॉर्ड मिले थे बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर और बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर. करीब डेढ़ करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने लगभग 10 करोड़ की कमाई की थी, जबकि वर्ल्डवाइड करीब 18 करोड़. आज भी इस फिल्म को खूब पसंद किया जाता है. आज भी जब ये फिल्म टीवी पर आती है तो लोग इसको देखते हैं. इस फिल्म के गानों को बार-बार सुनते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़