Instagram अब सिर्फ एक एंटरटेनमेंट का प्लेटफॉर्म नहीं रह गया है, बल्कि इसके जरिए आप अपने ब्रांड्स को प्रमोट कर सकते हैं या बिजनेस को बढ़ाने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं. जिससे इस प्लेटफॉर्म के जरिए इनकम भी हो पाए.
आज दुनियाभर में लाखों-करोड़ों लोग Instagram से पैसे कमा रहे हैं. ऐसे में हर सोशल मीडिया यूजर यही चाहता है कि उनके फॉलोअर्स की लिस्ट बहुत लंबी हो. अगर आप भी चाहते हैं कि इंस्टाग्राम पर आपके फॉलोअर्स की लिस्ट तेजी से बढ़ने लगे तो इसके लिए आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना होगा. चलिए आज उन 5 पॉइंट्स पर बात करते हैं जो आपके फॉलोअर्स बढ़ाने का काम करते हैं.
Instagram का सर्च फीचर आपके कंटेंट को ट्रेंडिंग बनाने के लिए भी इस्तेमाल किए जाते हैं. इंस्टाग्राम आपके लिए उस वक्त और बेहतर काम करने लगेगा जब आपका यूजरनेम और बायो ये साफ बताते हैं कि आप क्या करते हैं. अगर आप फिटनेस कोच हैं तो आपक यूजरनेम भी आपके प्रोफेशन से मेल खाने वाला हो, जैसे ‘FitWithSarah’. ऐसे में लोग आपको आसानी से सर्च कर पाएंगे. आपके बायो में भी आपकी बात छोटे और साफ शब्दों में लिखी होनी चाहिए. वगीं, एक कॉल-टू-एक्शन बटन जरूर जोड़ें, जैसे- 'फ्री वर्कआउट्स के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें!' इससे लोग आसानी से समझ जाते हैं कि आप क्या करते हैं और वह आपको फॉलो करते हैं.
Instagram बायो आपके पेज पर विजिट करने वालों पर पहली छाप छोड़ता है, इसलिए इसे बहुत अट्रैक्टिव बनाएं. आपके पास सिर्फ 150 कैरेक्टर होते हैं तो उनका समझदारी से इस्तेमाल करें. बायों में बताएं कि आप कौन हैं, क्या करते हैं और लोग आपको क्यों फॉलो करें. इसमें थोड़ी-बहुत अपनी पर्सनैलिटी भी दिखाने की कोशिश करें. जैसे अगर आप बेकरी चलाते हैं तो लिख सकते हैं- 'हर दिन फ्रेश बेक की गई खुशियां.' इसमें अपनी वेबसाइट या किसी खास ऑफर का लिंक जोड़ना न भूलें, ताकि लोग उस पर क्लिक करके आपके पेज तक पहुंच पाएं.
अगर आप पहले से Facebook या X (Twitter) जैसे प्लेटफॉर्म्स पर भी एक्टिव हैं तो इनका इस्तेमाल अपने Instagram पेज को प्रमोट करने के लिए भी करना शुरू कर दें. इसके अलावा अपने Instagram का यूजरनेम, अपना ईमेल सिग्नेचर को ब्लॉग या बिजनेस कार्ड पर जरूर जोड़ें. आप QR कोड का इस्तेमाल भी कर सकते हैं, जिससे लोग आपको आसानी से ढूंढ सकें और फॉलो कर पाएं. इस तरीके से आप उन लोगों तक पहुंच सकते हैं जो आपको पहले से जानते और पसंद करते हैं, लेकिन शायद अभी तक आपको Instagram पर फॉलो नहीं कर रहे.
अगर आप उस समय पोस्ट करते हैं जब आपके फॉलोअर्स सबसे ज्यादा एक्टिव होते हैं, तो आपके कंटेंट को ज्यादा लोग देखेंगे और उस पर रिएक्ट भी करेंगे. इसके लिए आप Instagram Insights टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं, ताकि पता चल सके कि आपकी सबसे ज्यादा ऑडियंस किस वक्त ऑनलाइन होती है.
Instagram फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए तो सबसे पहले ये समझना जरूरी है कि आप किससे बात कर रहे हैं. यानी आपके आइडल फॉलोअर्स कौन हैं, उन्हें क्या पसंद है, और उनकी परेशानियां क्या हैं. जब आप ये जान लेंगे तो आपको यह भी पता चल जाएगा कि आपकी ऑडियंस को किस तरह का कंटेंट पसंद है. ऐसे में आप उसी तरह के कंटेंट क्रिएट कर पाएंगे, जिससे ऑडियंस आपके साथ जुड़ने लगेगी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़