Top 5 Best Genz Bike: आपके लिए बाइक की माइलेज से ज्यादा उसकी लुक और परफॉर्मेंस मायने रखती है, तो इन 5 बाइक्स को अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं. 2 लाख रुपये से कम कीमत में ये बेस्ट ऑप्शन होने वाले हैं.
आज के समय में Genz को बाइक्स खूब पसंद आती हैं. ये बाइक खरीदते समय उसकी माइलेज को नहीं बल्कि लुक और परफॉर्मेंस को ज्यादा महत्व देते हैं. आज हम आपके 5 बेस्ट परफॉर्मेंस बाइक लेकर आए हैं, जिनकी कीमत 2 लाख रुपये से भी कम है. आइए जानते हैं इन बाइक्स के बारे में.
लिस्ट में पहले नंबर पर ‘बजाज पल्सर आरएस 200’ का नाम आता है. इस बाइक में 199.5cc का इंजन दिया गया है, जो 24.1hp की पावर और 18.7 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं इसकी (एक्स शोरूम) कीमत 1,86,568 रुपये है.
दूसरे स्थान पर ‘Hero Karizma XMR’ का नाम काबिज है. इस मोटरसाइकिल में 210cc का इंजन मिलता है, जो 25.15bhp और 20.4Nm का टॉर्क जनरेट करती है. इस बाइक की (एक्स शोरूम) कीमत 1,99,750 रुपये है.
तीसरे स्थान पर ‘बजाज पल्सर NS400Z’ का नाम आता है. इस मोटरसाइकिल में 373CC का दमदार इंजन दिया गया है, जो 42.37bhp का पावर और 35 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इस बाइक का (एक्स शोरुम) प्राइस 1,92,938 रुपये है.
चौथे नंबर पर ‘ट्रायम्फ स्पीड T4’ बाइक का नाम आता है. इस बाइक में 398.15cc का इंजन दिया गया है , जो 30.6bhp का पावर और 36 Nm का टॉर्क जनरेट करता है इस बाइक की टॉप स्पीड 135 kmph है. इस बाइक का (एक्स शोरूम) कीमत 1,99,157 रुपये है.
लिस्ट में आखिरी नाम ‘यामाहा r15 v4’ का नाम शामिल है. इस बाइक में 155cc का इंजन दिया गया है, जो 18.1 bhp का पावर और 14.2Nm का टॉर्क जनरेट करता है. ये बाइक एक बेहतरीन लुक देती है, जो Genz को खूब पसंद आ सकती है. इस बाइक की (एक्स शोरूम) कीमत 1,85,644 रुपये है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़