आजकल OTT पर आपको ऐसी कई फिल्में मिल जाएंगी जो बोल्ड सीन्स से भरी पड़ी हैं. आज हम आपको बॉलीवुड की कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में बता रहे हैं. इन फिल्मों में एक्ट्रेसेस ने सारी हदें पार कर दी हैं.
आज हम आपको बॉलीवुड की 6 ऐसी फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जिनमें भर-भरकर बोल्ड सीन्स हैं. इन फिल्मों में इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस ने जमकर इंटीमेट सीन्स दिए हैं. अपने रिलीज के वक्त इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. एक्ट्रेसेस के हॉट अंदाज ने दर्शकों को खूब आकर्षित किया था. इन फिल्मों के बारे में जानते हैं. इन्हें OTT प्लेटफॉर्म्स पर एंजॉय कर सकते हैं.
जूली साल 2004 में रिलीज हुई थी. इसमें नेहा धूपिया डबल रोल में नजर आई थीं और हीरो थे सोनू सूद. 'जूली' बोल्ड सीन्स की वजह से सुर्खियों में रही. इस मूवी का लुत्फ आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर उठा सकते हैं.
लिस्ट में विद्या बालन स्टारर्र फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ का का नाम भी है. यह फिल्म साल 2011 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने अपने रिलीज से तहलका मचा दिया था. विद्या बालन का ऐसा अवतार शायद और किसी भी फिल्म में शामिल नहीं है. फिल्म में विद्या बालन ने भर-भरकर बोल्ड सीन्स दिए थे. फिल्म में विद्या के अलावा नसीरुद्दीन शाह, तुषार कपूर और इमरान हाशमी जैसे कलाकार भी शामिल हैं.
शिल्पा शुक्ला की फिल्म 'बीए पास' साल 2012 में आई थी. यह इरोटिक फिल्मों की लिस्ट में शुमार है. इसमें शिल्पा शुक्ला ने बोल्ड सीन्स देकर हंगामा मचा दिया था. अगर आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं, तो आप इसका अमेजन प्राइम वीडियो पर लुत्फ उठा सकते हैं.
जिस्म 2 'जिस्म 2' एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है. इसमें सनी लियोनी और रणदीप हुड्डा के कई रोमांटिक सीन दिखाए गए हैं. फिल्म में अपने बोल्ड सीन्स से एक्ट्रेस सनी लियोनी ने सारी हदें पार कर दी थीं. सनी के सीन्स काफी सुर्खियों में थे.
लिपस्टिक अंडर माय बुर्का में बोल्ड सीन्स से भरपूर इस फिल्म में अहाना कुमरा, रत्ना पाठक शाह, कोंकणा सेन शर्मा, शशांक अरोड़ा जैसे कलाकार शामिल थे. फिल्म में कई बोल्ड सीन्स देखने को मिलते हैं.
गुलशन देवैया और राधिका आप्टे की फिल्म 'हंटर' में बेहद ही बोल्ड सीन्स शामिल हैं. ऐसे में इस मूवी को बिल्कुल भी फैमिली के साथ देखने की गलती ना करें. यह फिल्म साल 2015 आई थी. इन सभी फिल्मों को आप OTT पर देख सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़