Advertisement
trendingPhotos2764237
photoDetails1hindi

'घर से निकलते ही...', वाली हीरोइन को भूल गए? 42 साल में दिखती हैं ऐसी, इंडस्ट्री छोड़ते ही गूगल में पाई करोड़ों की नौकरी

Mayuri Kango Shocking Transformation: साल 1996 में रिलीज हुई फिल्म 'पापा कहते हैं' का गाना 'घर से निकलते ही कुछ दूर चलते ही...' गाना तो आपको याद ही होगा. इस गाने से रातों रात मशहूर हुई एक्ट्रेस मयूरी कांगो ने रातों रात इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था. अब एक्ट्रेस गूगल में करोड़ों की नौकरी कर रही हैं. इतने सालों में मयूरी कांगो काफी बदल गई हैं. एक्ट्रेस की नई तस्वीरों देख आप भौचक्के रह जाएंगे.

मयूरी कांगो याद हैं आपको?

1/5
मयूरी कांगो याद हैं आपको?

90 के दशक का सुपरहिट गाना 'घर से निकलते ही...' तो आपने सुना ही होगा. ये गाना साल 1996 में आई फिल्म 'पापा कहते हैं' का है. इस फिल्म में जुगल हंसराज और मयूरी कांगो नजर आई थीं. मयूरी ने कई फिल्मों में काम किया लेकिन अचानक से वो फिल्म इंडस्ट्री से गायब हो गईं. वहीं इतने सालों में मयूरी इतना बदल चुकी हैं कि आप उनकी नई तस्वीरों को देखकर दंग रह जाएंगे. 

फिल्मों में ऐसे हुई मयूरी कांगो की एंट्री

2/5
फिल्मों में ऐसे हुई मयूरी कांगो की एंट्री

कॉलेज शुरू होने से पहले मयूरी अपनी मां के साथ मुंबई एक शूट पर पहुंची थीं. यहां पर एक डायरेक्टर ने मयूरी को अपनी फिल्म में लेने का फैसला लिया. इसके बाद ही मयूरी ने उस डायरेक्टर की फिल्म 'नसीम' से फिल्मी दुनिया में एंट्री मारी थी. कुछ समय बाद ही महेश भट्ट ने अपनी फिल्म 'पापा कहते हैं' में मयूरी को कास्ट किया. 

जुगल हंसराज के साथ पसंद की गई थी मयूरी कांगो की जोड़ी

3/5
जुगल हंसराज के साथ पसंद की गई थी मयूरी कांगो की जोड़ी

फिल्म 'पापा कहते हैं' में मयूरी कांगो और जुगल हंसराज की केमेस्ट्री देखते ही बन रही थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई. फिल्म का गाना 'घर से निकलते ही...' खूब हिट हुआ था. गाने में मयूरी बेहद ही खूबसूरत लगी थीं. सालों साल ये गाना हिट रहा और म्यूजिक चार्ट्स में खूब धमाल मचाया. 

इन फिल्मों में दिखी थीं मयूरी कांगो

4/5
इन फिल्मों में दिखी थीं मयूरी कांगो

जहां एक ओर मयूरी को 'पापा कहते हैं' ने रातों रात स्टार बनाया था वहीं उसके बाद वो कई फिल्मों में दिखीं लेकिन बात पहले जैसी नहीं थी. इस लिस्ट में 'बेताबी', 'जंग', 'शिकारी', 'होगी प्यार की जीत' और 'मेरे अपने' जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं. फिल्मों के बाद मयूरी ने टीवी सीरियल्स में काम किया. एक्ट्रेस ने 'कहीं किसी रोज' और 'कुसुम' जैसे सीरियल्स में अहम रोल अदा किया.

गूगल में कर रही हैं करोड़ों की नौकरी

5/5
गूगल में कर रही हैं करोड़ों की नौकरी

एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कहते ही मयूरी कांगो ने साल 2019 में गूगल में अच्छे पद पर नौकरी करनी शुरू की. आज एक्ट्रेस वहां पर AI से रिलेटेड एक सेक्शन की हेड हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो मयूरी की नेटवर्थ 12.40 करोड़ रुपये है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;