Advertisement
trendingPhotos2698021
photoDetails1hindi

बॉसी लुक में लहरिया साड़ी पहन रैंप पर उतरीं शिल्पा शेट्टी, लैक्मे फैशन वीक में शो स्टॉपर बन लगाए चार चांद; PHOTOS

Shilpa Shetty Lakme Fashion Week: अपने स्टाइल और ड्रेसिंग सेन्स की वजह से शिल्पा शेट्टी हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती हैं. शिल्पा फूडी तो हैं लेकिन अपने आपको उन्होंने इस तरह मेंटेंन कर रखा है कि वो हर उम्र की हसीनाओं को इंस्पायर करती हैं. हाल ही में स्टाइलिश और ग्लैमरस एक्ट्रेस लैक्मे फैशन वीक में जैसे ही रैंप पर उतरीं तो लोगों की नजरें उन पर टिक गईं.देखिए एक्ट्रेस के किलर रैंप वॉक की फोटोज.

शिल्पा बनीं शो स्टॉपर

1/5
शिल्पा बनीं शो स्टॉपर

शिल्पा शेट्टी फेमस डिजाइनर मोहम्मद मजहर के लिए शो स्टॉपर बनी थीं.एक्ट्रेस ब्लैक एंड व्हाइट कॉम्बिनेशन की साड़ी पहनकर जैसे ही रैंप पर आईं तो लोगों की नजरें उनके इस किलर लुक पर अटक गईं.

लहरिया साड़ी में ढाया कहर

2/5
लहरिया साड़ी में ढाया कहर

इस मौके पर एक्ट्रेस लहरिया स्टाइल की साड़ी पहनी हुई है. जिसके ऊपर एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर का डिफरेंट ब्लाउज पहना और उसके ऊपर एक शील्ड टाइप का फ्रंट में पहना. जो उनके लुक को इंप्रेसिव बना रहा है. 

 

शिल्पा का किलर लुक

3/5
शिल्पा का किलर लुक

इसके साथ ही शिल्पा ने अपने लुक को और भी ज्यादा अलग करने के लिए बालों को बांधा. साथ ही हाथ में बैंगल पहने. अपने इस क्लासी लुक में शिल्पा जैसे ही रैंप वॉक करने पहुंचीं तो लोग उन्हें बस देखते ही रह गए.

 

बेहतरीन हैं शिल्पा

4/5
बेहतरीन हैं शिल्पा

वर्कफ्रंट की बात करें तो शिल्पा आखिरी बार तो 'इंडियन पुलिस फोर्स' सीरीज में नजर आई थीं. ये साल 2024 में आई थी. इससे पहले 'सुखी' फिल्म में दिखी थीं जो साल 2023 में आई थी. शिल्पा फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया के जरिए भी फैंस से कनेक्टेड रहती हैं.

एक्ट्रेस से बनीं बिजनेसवुमेन

5/5
एक्ट्रेस से बनीं बिजनेसवुमेन

वो अक्सर फैंस के बीच अपने पोस्ट और तस्वीरों से लाइमलाइट में रहती हैं. शिल्पा के दो बच्चे हैं. जबकि उनके पति राज कुंद्रा नामचीन बिजनेसमैन हैं. एक्ट्रेस के साथ-साथ बिजनेसवुमेन भी हैं. मुंबई में इनका खुद का रेस्टोरेंट हैं जो काफी पॉपुलर है. यहां तक कि आए दिन वो इस रेस्टोरेंट की तस्वीरें भी पोस्ट करती रहती हैं. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;