Advertisement
trendingPhotos2700620
photoDetails1hindi

गर्मी में ब्लास्ट हो सकता है फ्रिज का कंप्रेसर! भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां

फ्रिज के इस्तेमाल के समय कई सावधानियों को बरतने की जरूरत होती है नहीं तो फ्रिज ब्लास्ट होने की नौबत आ सकती है. आपको बताते हैं किन 5 गलतियों को आपको फ्रिज का इस्तेमाल करते समय नहीं करना चाहिए.  

वेंटिलेशन की कमी (Poor Ventilation)

1/5
वेंटिलेशन की कमी (Poor Ventilation)

फ्रिज के कंप्रेसर (compressor) को सही तरीके से ठंडा होने के लिए हवा का सही प्रवाह होना जरूरी है. अगर फ्रिज दीवार से सटा हुआ रखा जाए या बंद जगह में रखा जाए, तो कंप्रेसर ज्यादा गर्म हो सकता है और ओवरहीटिंग के कारण ब्लास्ट हो सकता है. कोशिश करें कि फ्रिज को दीवार से कम से कम 6-8 इंच दूर रखें और आसपास हवा का प्रवाह बना रहने दें. दीवार से सटाकर फ्रिज को ना रखें.

घटिया या डैमेज वायरिंग (Faulty Wiring or Overloading)

2/5
घटिया या डैमेज वायरिंग (Faulty Wiring or Overloading)

फ्रिज को सही वोल्टेज पर चलाने के लिए एक स्टेबल पावर सप्लाई की जरूरत होती है. अगर खराब वायरिंग, लूज कनेक्शन रहता है तो स्पार्किंग और शॉर्ट सर्किट का कारण बन सकता है, जिससे फ्रिज ब्लास्ट हो सकता है. इससे बचने के लिए समय-समय पर वायरिंग का जांच जरूर करवाएं साथ ही घटिया वायरिंग और सस्ती वायरिंग के इस्तेमाल से बचें.

वोल्टेज में उतार-चढ़ाव (Voltage fluctuations)

3/5
वोल्टेज में उतार-चढ़ाव (Voltage fluctuations)

अगर आपके एरिया में वोल्टेज में उतार-चढ़ाव होता या फ्लक्चुएशन की समस्या है तो इसकी वजह से फ्रिज खराब या ब्लास्ट होने की नौबत आ सकती है. इससे बचने के लिए आप एक वोल्टेज स्टेबलाइजर का इस्तेमाल कर सकते हैं.

जरूरत से ज्यादा सामान रखना (keeping excess luggage)

4/5
जरूरत से ज्यादा सामान रखना (keeping excess luggage)

अगर आप फ्रिज में ज्यादा सामान रखते हैं तो इस वजह से फ्रिज के कंप्रेसर पर लोड बढ़ता है. ऐसे में कंप्रेसर ओवरहीट हो सकता है और ओवरहीटिंग के कारण ब्लास्ट हो सकता है.  ऐसे में आपको फ्रिज में जरूरत से ज्यादा सामान रखने से बचना चाहिए.

रेगुलर सर्विस पर ध्यान नहीं देना (Ignoring regular service)

5/5
रेगुलर सर्विस पर ध्यान नहीं देना (Ignoring regular service)

कंप्रेसर फ्रिज का सबसे अहम पार्ट होता है, अगर फ्रिज बहुत पुराना है या कंप्रेसर लगातार ओवरलोड हो रहा है, तो यह ज्यादा गर्म होकर विस्फोट कर सकता है. अगर फ्रिज बहुत पुराना (10+ साल से ज्यादा) हो गया है, तो नया फ्रिज लेने का विचार कर सकते हैं. इसके अलावा समय-समय पर कंप्रेसर की सर्विसिंग भी करवाते रहें.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;