फ्रिज के कंप्रेसर (compressor) को सही तरीके से ठंडा होने के लिए हवा का सही प्रवाह होना जरूरी है. अगर फ्रिज दीवार से सटा हुआ रखा जाए या बंद जगह में रखा जाए, तो कंप्रेसर ज्यादा गर्म हो सकता है और ओवरहीटिंग के कारण ब्लास्ट हो सकता है. कोशिश करें कि फ्रिज को दीवार से कम से कम 6-8 इंच दूर रखें और आसपास हवा का प्रवाह बना रहने दें. दीवार से सटाकर फ्रिज को ना रखें.
फ्रिज को सही वोल्टेज पर चलाने के लिए एक स्टेबल पावर सप्लाई की जरूरत होती है. अगर खराब वायरिंग, लूज कनेक्शन रहता है तो स्पार्किंग और शॉर्ट सर्किट का कारण बन सकता है, जिससे फ्रिज ब्लास्ट हो सकता है. इससे बचने के लिए समय-समय पर वायरिंग का जांच जरूर करवाएं साथ ही घटिया वायरिंग और सस्ती वायरिंग के इस्तेमाल से बचें.
अगर आपके एरिया में वोल्टेज में उतार-चढ़ाव होता या फ्लक्चुएशन की समस्या है तो इसकी वजह से फ्रिज खराब या ब्लास्ट होने की नौबत आ सकती है. इससे बचने के लिए आप एक वोल्टेज स्टेबलाइजर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
अगर आप फ्रिज में ज्यादा सामान रखते हैं तो इस वजह से फ्रिज के कंप्रेसर पर लोड बढ़ता है. ऐसे में कंप्रेसर ओवरहीट हो सकता है और ओवरहीटिंग के कारण ब्लास्ट हो सकता है. ऐसे में आपको फ्रिज में जरूरत से ज्यादा सामान रखने से बचना चाहिए.
कंप्रेसर फ्रिज का सबसे अहम पार्ट होता है, अगर फ्रिज बहुत पुराना है या कंप्रेसर लगातार ओवरलोड हो रहा है, तो यह ज्यादा गर्म होकर विस्फोट कर सकता है. अगर फ्रिज बहुत पुराना (10+ साल से ज्यादा) हो गया है, तो नया फ्रिज लेने का विचार कर सकते हैं. इसके अलावा समय-समय पर कंप्रेसर की सर्विसिंग भी करवाते रहें.
ट्रेन्डिंग फोटोज़