Guess This Actress: आज हम आपको बॉलीवुड की 52 साल की उस हसीना के बारे में बताएंगे जिसने बॉक्स ऑफिस पर एक दो नहीं बल्लि बैक टू बैक हिट की झड़ी लगा दी थी. बॉक्स ऑफिस को मालामाल कर दिया था. एक्टिंग के अलावा खूबसूरती में भी ये किसी से कम नहीं है. लेकिन सालों तक हिंदी सिनेमाजगत में इन्हें करोड़ों कमाने के बाद भी डॉमिनेट किया गया. क्या आप पहचान पाए ये हसीना कौन हैं?
'तू चीज बड़ी है मस्त मस्त'...'टिप टिप बरसा पानी' जैसे गानों में अपने लटकों झटकों से इंप्रेस करने वाली ये हसीना कोई और नहीं बल्कि रवीना टंडन हैं. 52 साल की ये हसीना बॉक्स ऑफिस पर 1991 से कब्जा जमाए हुए हैं.
इनकी पहली डेब्यू फिल्म 'पत्थर के फूल' थी जो साल 1991 में रिलीज हुई थी. पहली फिल्म हिट होते ही रवीना की किस्मत के सितारे बुलंदियों पर थे. इस फिल्म के बाद इन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. इसके बाद 1992 में अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी के साथ 'मोहरा' फिल्म रिलीज हुई. ये फिल्म भी हिट रही. इसके बाद 'दिलवाले', 'आतिश' और 'लाडला' ने भी छप्परफाड़ कमाई की.इन फिल्मों के बाद से रवीना 'मस्त मस्त गर्ल' के नाम से जाने जानी लगीं.
1995 में रवीना पहली बार शाहरुख खान के साथ 'जमाना दीवाना' फिल्म में कास्ट हुईं. लेकिन ये फिल्म पिट गई. जिसके बाद उनका करियर एक बार फिर से ट्रैक पर 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' और 'जिद्दी' फिल्म से लौटा.
सनी देओल और रवीना की 'जिद्दी' फिल्म ब्लॉकबस्टर रही. इसके बाद 'सलाखें' फिल्म ने भी धुआंधार कमाई की. ये बात है 1998 की. इसी साल कुछ और फिल्में भी रिलीज हुई जिसने रवीना को बॉलीवुड की टॉप क्लास एक्ट्रेस साबित कर दिया. जिसमें 'दूल्हे राजा', 'बड़े मियां छोटे मियां', 'घरवाली बाहरवाली', 'विनाशक', 'परदेसी बाबू' और 'आंटी नंबर 1' शामिल हैं.
यानी कि 1998 में रवीना की कुल 8 फिल्में रिलीज हुई. सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस हड़कंप मचा दिया. रवीना की इन हिट फिल्मों ने उस वक्त गोविंदा और अक्षय कुमार जैसे सितारों को काफी टफ कॉम्पिटीशन दिया था. यहां तक कि सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में भी रहीं. रवीना ने भले ही इतनी हिट फिल्में दी हैं लेकिन एक्ट्रेस को वो मुकाम बॉलीवुड में हासिल नहीं हुआ जो माधुरी दीक्षित, जूही चावला को मिला.रवीना आज भी फिल्मों और वेब सीरीज में एक्टिव हैं. ये आखिरी बार 'पटना शुक्ला' फिल्म में नजर आई थीं. जो मार्च 2024 में रिलीज हुई थी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़