Who is Sunjay Kapur Richest Wife: 53 साल के संजय कपूर की मौत ने सभी को हिलाकर रख दिया है. इनकी मौत लंदन में तब हुई जब वो पोलो खेल रहे थे. कहा जा रहा है कि इन्होंने मधुमक्खी लील ली थी और उसके बाद अचानक दिल का दौरा पड़ा और निधन हो गया. संजय कपूर की मौत के बाद संपत्ति के वारिस को लेकर काफी खबरें आ रही हैं. लेकिन इस बीच हम आपको बताते हैं कि तीन शादियां करने वाले संजय कपूर की दो एक्स वाइफ और एक करंट वाइफ में से कौन सबसे ज्यादा अमीर है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संजय कपूर की कुल संपत्ति करीब 10,300 करोड़ है. यानी कि वो बॉलीवुड के किंग खान और कपूर खानदान से भी ज्यादा अमीर है. इन शाहरुख खान की कुल संपत्ति 7,300 करोड़ है जबकि कपूर खानदान की नेटवर्थ कुल 2000 करोड़ है. ऐसे में संजय कपूर हिंदी सिनेमाजगत के इन दो दिग्गजों से भी पैसों के मामले में सबसे ज्यादा है.
संजय कपूर ने पहली शादी फैशन डिजाइनर नंदिता महतानी से की थी. इन दोनों ने 1996 में शादी की और 2000 में तलाक ले लिया. संजय से शादी से पहले वो रणबीर कपूर और डीनो मोरियो को भी डेट कर चुकी हैं. इसके साथ ही उनका रिश्ता तलाक के बाद विद्युत जामवाल से भी रहा. लेकिन बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया. नंदिता कई बड़े सितारों के लिए स्टाइलिंग और डिजाइनिंग करती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इनकी कुल नेटवर्थ 15 मिलियन यूएस डॉलर है.
नंदिता से तलाक के बाद संजय कपूर ने दूसरी शादी करिश्मा कपूर से की. ये बात 29 सितंबर, 2003 की है.इन दोनों की शादी 13 साल चली. जिसके बाद दोनों साल 2016 में अलग हो गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक संजय कपूर करिश्मा को 70 करोड़ देंगे. इसके अलावा 14 करोड़ का बॉन्ड दोनों बच्चों के नाम. इसके अलावा 10 लाख रुपये इंटरेस्ट भी एक्ट्रेस को मिलेगा.
इसके अलावा करिश्मा को एक लैविश बंगला भी दिया. हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक करिश्मा कपूर की नेटवर्थ करीबन 120 करोड़ है.अब बात करते हैं संजय की तीसरी बीवी प्रिया सचदेव की. बात अमीरियत की करें तो संजय की तीनों बीवियों में सबसे ज्यादा अमीर प्रिया सचदेव ही है.
यहां तक कि उदय चोपड़ा और तनीषा मुखर्जी की फिल्म 'नील एंड निक्की' में भी नजर आई थीं.इसमें उनका एक छोटा सा रोल था. उसके बाद कई और फिल्मों में दिखी ने फ्लॉप ही हुईं. संजय से शादी से पहले प्रिया ने विक्रम चटवाल से शादी थी. दोनों ने साल 2006 में शादी की और 2011 में तलाक लिया. इन दोनों की एक बेटी भी है. फिलहाल, प्रिया की कुल संपत्ति क्या है ये तो जानकारी नहीं. लेकिन पति की संपत्ति की वजह से 13,0000 करोड़ की मालकिन हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़