Advertisement
trendingPhotos2798276
photoDetails1hindi

क्या आपने देखी है करिश्मा कपूर की सौतन? एक्स हसबैंड की वाइफ, स्टाइल में एक्ट्रेस को भी छोड़ा पीछे, चेहरे का ग्लैमर देख उड़ जाएंगे होश

Karishma Kapoor EX Husband Wife: 90 के दशक की फेमस हसीना करिश्मा कपूर एक जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. एक्ट्रेस ने साल 2003 में दिल्ली के बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की थी और शादी के 13 साल बाद दोनों ने तलाक ले लिया था. आज हम आपको एक्ट्रेस के एक्स हसबैंड की तीसरी बीवी के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि करिश्मा कपूर की सौतन हैं. आइए बताते हैं.   

करिश्मा कपूर की सौतन

1/6
करिश्मा कपूर की सौतन

Karishma Kapoor EX Husband Wife: 90 के दशक की फेमस एक्ट्रेस करिश्मा कपूर को तो आप जानते ही होंगे. उन्होंने अपने दौर में एक से एक हिट फिल्में दी हैं. करिश्मा की पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ सुर्खियों में रहती हैं. एक्ट्रेस ने साल 2003 में दिल्ली के बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की थी और 13 साल बाद दोनों अलग हो गए थे. ऐसे में आज हम हसीना के एक्स पति की तीसरी पत्नी के बारे में बताने जा रहे हैं जो ग्लैमरस के मामले में करिश्मा को भी कड़ी टक्कर देती हैं.

एक्स हसबैंड संजय कपूर की बीवी

2/6
एक्स हसबैंड संजय कपूर की बीवी

दरअसल, करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर की तीसरी बीवी प्रिया सचदेव हैं, जो काफी स्टाइलिश हैं. प्रिया हर लुक में अपना जलवा बिखेरती हैं. प्रिया देसी कपड़ों से लेकर वेस्टर्न कपड़ों तक उन पर काफी सूट करते हैं. 

एक्ट्रेस और मॉडल हैं प्रिया

3/6
एक्ट्रेस और मॉडल हैं प्रिया

बता दें कि करिश्मा की सौतन प्रिया सचदेव एक्ट्रेस और मॉडल हैं. प्रिया अक्सर लाइमलाइट में बनी रहती हैं. सोशल मीडिया पर भी प्रिया काफी एक्टिव रहती हैं. उनके सोशल मीडिया पर आपको एक से एक हॉट तस्वीरें देखने को मिलेंगी. प्रिया को फिल्म 'नील एंड निक्की' में देखा गया था.

बिजनेस परिवार से रखती हैं ताल्लुक

4/6
बिजनेस परिवार से रखती हैं ताल्लुक

प्रिया सचदेव एक बिजनेस परिवार से ताल्लुक रखती हैं. एक्ट्रेस के पिता का नाम 'अशोक सचदेव' है, जो एक जाने-माने डीलर है. प्रिया ने मॉडलिंग से पहले लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई की थी. इसके बाद एक नामचीन कंपनी में नौकरी भी की थी.

तलाक के बाद संजय से की शादी

5/6
तलाक के बाद संजय से की शादी

संजय कपूर एक्ट्रेस प्रिया सचदेव के पहले पति नहीं हैं. सचदेव से शादी से पहले प्रिया तलाकशुदा थीं और वह एक बच्चे की मां भी थीं. उन्होंने पहले होटल बिजनेसमैन विक्रम चटवाल संग शादी की थी हालांकि कुछ वक्त बाद दोनों में तलाक हो गया था और फिर संजय और प्रिया ने शादी की थी. 

कई फैशन बुटीक की मालकिन

6/6
कई फैशन बुटीक की मालकिन

प्रिया सचदेव ने केवल एक बिजनेसवुमन नहीं बल्कि भारत के कई फैशन बुटीक की मालकिन भी हैं. प्रिया अपने सोशल मीडिया पर एक से एक तस्वीरें शेयर करती हैं, जिन पर मिनटों में ढेर सारे लाइक्स आ जाते हैं. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;