Advertisement
trendingPhotos2855871
photoDetails1hindi

90s की वो एक्ट्रेस, जिन्होंने शाहरुख-सलमान की लगा दी थी क्लास; सिर्फ एक गलती के चलते बॉलीवुड से हुईं दूर

बॉलीवुड इंडस्ट्री में 90 के दशक में इस एक्ट्रेस ने अपनी खूबसूरती से लोगों को दीवाना बना लिया था. इस एक्ट्रेस ने कई सुपरहिट फिल्में और गाने किए हैं. लेकिन इस एक्ट्रेस की एक गलती की वजह से ये इंडस्ट्री से दूर हो गई.  

1/5

90s Actress Who Angry on SRK and Salman Khan: यूं तो 90 के दशक में माधुरी दीक्षित, काजोल, जूही चावला जैसी हसीनाओं का बड़े पर्दे पर राज था. लेकिन इस बीच एक ऐसी भी एक्ट्रेस आई, जिसने ना सिर्फ सिर्फ अपनी खूबसूरती से लोगों को दीवाना बना लिया. बल्कि अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी. इतना ही एक बार तो इस एक्ट्रेस ने बॉलीवुड के दोनों सुपरस्टार्स शाहरुख खान और सलमान खान को फिल्म के सेट पर ऐसा डांटा कि वह कभी भूल नहीं पाए. हालांकि, बाद में ये एक्ट्रेस फिल्मों से दूर हो गई हैं....

2/5

हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी कीं. साल 1995 में शाहरुख खान और सलमान खान के साथ उन्होंने करण-अर्जुन में भी काम किया. लेकिन एक्ट्रेस ने दोनों स्टार्स पर उनके शॉट के बीच में आने पर गुस्सा जाहिर किया था, जिसका जिक्र शाहरुख खान ने काजोल संग दिलवाले के प्रमोशन के दौरान बिग बॉस 7 में सलमान खान के सामने किया. 

 

3/5

शाहरुख ने कहते हैं, भंगड़ा पाले गाने की शूटिंग के दौरान हमें ममता कुलकर्णी के पीछे डांस करना था. लेकिन शॉर्ट के बाद ममता कुलकर्णी ने चुटकी बजाकर हमें बुलाया. पहले तो हम इधर-उधर देखने लगें, फिर सलमान ने कहा तुम्हें बुला रही हैं. इसके बाद शाहरुख उनके पास गए तो उन्होंने कहा कि मैंने बहुत अच्छा डांस किया और तुम लोगों ने डांस बिगाड़ दिया. शाहरुख और सलमान खड़े-खड़े उनकी डांट सुनते रहें. उन्होंने कहा, तुम बड़े प्यार से बुलाया और कहा, तुम लोग रिहर्सल कर के आया करो. मेरा शॉट बिल्कुल परफेक्ट था. तुम लोगों ने बहुत खराब डांस किया. 

 

4/5

ममता 90s की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस थी. एक्ट्रेस की खूबसूरती और सुंदरता लोगों को दीवाना बनाने के लिए काफी है. ममता कुलकर्णी ने 1992 में तिरंगा फिल्म से करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद इन्होंने आशिक आवारा, वक्त हमारा है, क्रांतिवीर जैसी कई सुपरहिट फिल्में की थी. ममता कुलकर्णी ने फिल्म करण-अर्जुन में गुपचुप-गुपचुप पर आइटम डांस किया था. इस गाने ने एक्ट्रेस को नेम फेम दिलाई थी. इसमें एक्ट्रेस के साथ शाहरुख खान और सलमान खान नजर आए थे. ममता ने इंडस्ट्री में कई सुपरहिट गाने भी किए हैं. 

5/5

ममता कुलकर्णी अपनी प्रोफेशनल जिंदगी के साथ पर्सनल लाइफ से भी खूब सुर्खियां बटोरीं थी. दरअसल, जब वो फिल्म इंडस्ट्री में लगातार तरक्की कर रहीं थीं तब उनका नाम ड्रग रैकेट केस में जुड़ गया. दरअसल, साल 2016 में 2000 करोड़ के इंटरनेशनल ड्रग रैकेट केस से उनका नाम जुड़ गया था. हालांकि उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिल सका. हालांकि, अब ममता फिल्मों से दूर हैं.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;