Advertisement
trendingPhotos2791433
photoDetails1hindi

चलते-चलते अचानक से बंद हो सकता है AC; कहीं यूज करते समय आप तो नहीं कर रहे ये गलतियां?

अगर आप कुछ गलतियों को हमेशा रिपीट करते हैं तो चलते-चलते अचानक AC बंद हो सकता है. जानें एसी का इस्तेमाल करते समय किन गलतियों को करने से बचना चाहिए?

1/5

रात को अगर AC अचानक बंद हो जाए तो मशीन को ठीक करवाने का मोटा खर्चा आ सकता है. चलते-चलते एसी (AC) का अचानक बंद हो जाना समान्य समस्या नहीं है. इसके पीछे कई वजहें हो सकती हैं. एसी का इस्तेमाल करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है. अगर गलती रिपीट मोड में होती है तो एसी चलते-चलते अचानक बंद हो सकता है.

कंडेंसर या फिल्टर में गंदगी

2/5
कंडेंसर या फिल्टर में गंदगी

एसी का फिल्टर या कंडेंसर ब्लॉक हो जाए तो एयर फ्लो सही से नहीं हो पाता है. ऐसे में इससे यूनिट पर लोड बढ़ जाता है और एसी बंद हो सकता है. इस लिए महीने में 1 से दो बार फिल्टर को जरूर साफ करना चाहिए.

टेंपरेचर को बार-बार अपडाउन करना

3/5
टेंपरेचर को बार-बार अपडाउन करना

ज्यादातर लोग एसी का इस्तेमाल करते समय उसका टेंपरेचर बार-बार अप डाउन करते हैं. ऐसे में मशीन पर बार-बार लोड बढ़ सकता है और चलते-चलते एसी बंद हो सकता है.

एसी को डायरेक्ट स्विच से ऑफ करना

4/5
एसी को डायरेक्ट स्विच से ऑफ करना

एसी को हमेशा रिमोट से ही बंद करना चाहिए. अगर आप लगातार चलते एसी को रिमोट की बजाए डायरेक्ट मेन स्विच से ऑफ करने की गलती करते हैं तो अचानक मशीन में चलते-चलते फॉल्ट आ सकता है. ऐसे में एसी के अचानक बंद होने के चांस बढ़ सकते हैं.

एसी के अचानक बंद होने के अन्य कारण

5/5
एसी के अचानक बंद होने के अन्य कारण

इन कारणों के अलावा थर्मोस्टेट की खराबी, वोल्टेज फ्लक्चुएशन,फाल्टी पीसीबी  के कारण भी एसी अचानक चलते-चलते रुक सकता है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;