Advertisement
trendingPhotos2813309
photoDetails1hindi

करिश्मा कपूर से तलाक के बाद संजय कपूर ने लिए थे चौंकाने वाले फैसले, सालों पहले खुद प्रिया सचदेव ने किया था खुलासा

Sanjay Kapur Karisma kapoor Divore: संजय कपूर की मौत के सदमे से करिश्मा कपूर और प्रिया सचदेव का बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. लेकिन, एक वक्त ऐसा था कि करिश्मा कपूर से तलाक और पिता की मौत के बाद बिजनेस की पूरी जिम्मेदारी संजय कपूर के कंधों पर आ गई थी. उसे लेकर प्रिया सचदेव ने बताया कि वो वक्त ऐसा था कि लोग उन्हें गलत समझने लगे थे. वो काफी मुश्किल वक्त था जिसके बाद संजय ने काफी सख्त फैसले लिए.

प्रिया सचदेव का खुलासा

1/5
प्रिया सचदेव का खुलासा

संजय कपूर ने तीन शादियां की. पहली एक्स बीवी का नाम नंदिता महतानी, दूसरी करिश्मा कपूर और तीसरी और करंट वाइफ प्रिया सचदेव हैं. प्रिया का संजय कपूर की मौत के बाद एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने संजय कपूर और करिश्मा से तलाक के बारे में बात की थी.

पिता की हो गई थी मौत

2/5
पिता की हो गई थी मौत

यूट्यूब चैनल किन और काइंडनेस से बात करते हुए प्रिया ने कहा कि जब हम लोग एक साथ आए तो साल 2015 में उनके पिता की मौत हो गई. जिसके बाद अचानक उनके कंधों पर पूरे परिवार की जिम्मेदारी आ गई. उनके ऊपर पूरा बिजनेस था. जो कि जर्मनी में था.

 

डिस्कस करते थे सब बातें

3/5
डिस्कस करते थे सब बातें

प्रिया ने इस इंटरव्यू में कहा कि संजय उनके साथ बिजनेस की चीजों को डिस्कस करते थे. मैं उनकी परिवार चलाने में मदद करती थी. मैंने कई सारे इनवेस्टमेंट डिसीजन उनके साथ मिलकर लिए. 

 

करिश्मा से चल रहा था तलाक का फेज

4/5
करिश्मा से चल रहा था तलाक का फेज

प्रिया ने कहा कि एक तरफ पिता की मौत और दूसरी तरफ बिजनेस की जिम्मेदारी कंधों पर वो काफी ज्यादा प्रेशर में थे. संजय का सफर काफी दिलचस्प रहा है. बतौर पिता और खुद के पिता का खोने का दर्द. उन्होंने बिजनेस की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली और उसे और आगे तक लेकर गए. उस वक्त उनका करिश्मा से तलाक का फेज भी चल रहा था. 

वो था सबसे मुश्किल दौर

5/5
वो था सबसे मुश्किल दौर

उन्होंने बहुत कुछ झेला. लेकिन, हम दोनों हमेशा साथ रहे. अब हम दोनों उन चीजों से बाहर आ गए हैं. अब वो एक सफर बिजनेसमैनल बन गए हैं. शुरुआत में लोगों को उन्हें लेकर काफी गलत फहमी थी. लेकिन बाद में उन्हें इंडस्ट्री में काफी सम्मान मिला. उनके पिता लीजेंड थे और वो भी उसी रास्ते पर हैं. पोलो के बारे में बात करते हुए प्रिया ने कहा था कि वो पोलो को लेकर काफी पैशनेट थे. हम लोग हर साल इंग्लैंड जाते हैं जब वो पोलो प्रोफेशनल खेलते हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;