Advertisement
trendingPhotos2797617
photoDetails1hindi

इमरजेंसी होने पर क्या करती हैं एयर होस्टेस्ट, काम जानकर आप भी करेंगे सैल्यूट

Ahmedabad plane crash: अगर आपने कभी प्लेन में सफर किया होगा तो आपने देखा होगा की फ्लाइट में एयर होस्टेस होती हैं जो पैसेंजर को अटेंड करती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपातकालीन स्थिति में फ्लाइट में मौजूद एयर होस्टेस क्या करती हैं आइए जानते हैं इसके बारे में…

 

प्लेन

1/5
प्लेन

आज के जमाने में एक स्थान से दूसरी जगह जाने के लिए लोग प्लेन का सहारा लेते हैं. दरअसल फ्लाइट में सफर करने से वक्त कम लगता है, जिस कारण आप कहीं भी सही समय पर पहुंच सकते हैं. लेकिन आज हम आपको इस स्टोरी में बताएंगे की प्लेन में मौजूद एयर होस्टेस यात्रियों का सिर्फ ख्याल ही नहीं रखते हैं बल्कि इमरजेंसी में यात्रियों की सुरक्षा भी करती है.

 

एयर होस्टेस

2/5
एयर होस्टेस

आपको बता दें कि प्लेन में मौजूद एयर होस्टेस अपनी जान की फिक्र किए बिना ये यात्रियों की सुरक्षा को लेकर मौजूद रहती है. बता दें कि एयर होस्टेस सबसे पहले स्थिति की आंकलन करती हैं फिर आपातकाल की घोषणा करती हैं.

 

इमरजेंसी

3/5
इमरजेंसी

आपको बता दें कि विमान में मौजूद एयर होस्टेस किसी इमरजेंसी में खुद को शांत रखती है और यात्रियों पैनिक होने से रोकते हैं. क्योंकि ज्यादा पैनिक होने पर प्लेन के अंदर समस्या और गंभीर हो सकती है. 

 

यात्रियों

4/5
यात्रियों

आपको बता दें कि एयर होस्टेस यात्रियों को ऑक्सीजन मास्क लगाने के लिए भी सिखाती हैं, दरअसल कई बार ऊँची उड़ानों के दौरान प्लेन के अंदर ऑक्सीजन की कमी हो जाती है जिससे यात्रियों को साँस लेने दिक्कत होती है उस समय पैसेंजर खुद से ऑक्सीजन मास्क लगा सकते हैं.

 

पायलट

5/5
पायलट

इतना ही नहीं कई बार इमरजेंसी में एयर होस्टेस पायलट की सलाह के बाद यात्रियों को प्लेन से निकलने में मदद करती हैं. आपको बता दें कि एयर होस्टेस सबसे पहले बच्चे, बुजुर्ग या विकलांग लोगों को सबसे पहले निकालने की कोशिश करती है.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;