Airtel का 979 वाला प्रीपेड प्लान 84 दिनों के लिए वैलिड रहेगा. इसमें हर दिन 2GB डेटा, 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाती है. साथ ही, Airtel Xstream Play Premium के जरिए 22 से ज्यादा OTT प्लेटफॉर्म्स, मुफ्त हेलो ट्यून और Perplexity Pro AI सब्सक्रिप्शन का भी लुत्फ उठा सकते हैं.
1029 वाले Airtel रिचार्ज पैक की वैलिडटी 84 दिन है, जिसमें हर दिन 2GB हाई स्पीड डेटा, 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग शामिल है. इस प्लान से आप तीन महीने तक Jio Hotstar Mobile और Perplexity Pro AI का सब्सक्रिप्शन भी फ्री में पा सकते हैं.
1129 के इस एयरटेल रिचार्ज में 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ हर दिन 2.5 GB हाई स्पीड डेटा, 100 SMS और अनलिमिटेड कॉल्स भी मिल रही है. इसके अलावा आप Amazon Prime Lite, Airtel Xstream Play Premium और Perplexity Pro का भी एक्सेस ले सकते हैं.
1,729 रुपये वाले प्लान में Netflix Basic, G5 Premium, Perplexity Pro AI, Jio Hotstar Super और Airtel Xstream Play Premium जैसे OTT सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है. इसमें हर दिन 2 GB डेटा, 100 SMS और अनलिमिटेड कॉल्स का भी लाभ मिलता है.
1,798 का ये प्लान 84 दिनों के लिए वैलिड है. इसमें आपको 3GB हर दिन का हाई स्पीड डेटा, 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है. इसके अलावा आप Netflix Basic, Airtel Xstream Play Premium, अनलिमिटेड 5G डेटा और Perplexity Pro AI का भी मजा ले सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़