Ank Jyotish: अंक ज्योतिष के अनुसार जन्मतिथि के आधार पर भविष्य की गणना की जा सकती है. इसी के अनुसार यह जाना जा सकता है कि आने वाला महीना किस तरह बीतेगा. अगस्त माह करियर, व्यापार, प्रेम जीवन और स्वास्थ्य के लिहाज से कई नए अवसर लेकर आ सकता है. आइए जानते हैं अगस्त का महीना किन मूलांक वालों के लिए वरदान साबित होगा.
जिन लोगों का मूलांक 1 है, यानी जिनका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ है, उनके लिए यह महीना बेहद शुभ रहने वाला है. इस दौरान आत्मविश्वास बढ़ेगा और नौकरी में की गई मेहनत का फल मिलने लगेगा.
प्रमोशन के योग भी बन सकते हैं. काम से जुड़े कारणों से छोटी मगर लाभदायक यात्राएं करनी पड़ सकती हैं. कारोबार में भी तरक्की होने की पूरी संभावना रहेगी और परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी.
मूलांक 3 वाले लोग, जिनका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21 या 30 तारीख को हुआ है, उनके लिए भी अगस्त का समय अच्छा संकेत दे रहा है. इस दौरान नए करियर की शुरुआत के अवसर मिल सकते हैं और निवेश के लिए समय अनुकूल रहेगा.
नौकरी में प्रशंसा मिलेगी और बेरोजगार लोगों को अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं. व्यापार में अचानक बड़ी डील हो सकती है और आय के नए स्रोत खुलने की संभावना रहेगी. भाग्य इस पूरे समय साथ देगा.
वहीं मूलांक 6 वाले लोग, जिनका जन्म 6, 15 या 24 तारीख को हुआ है, उनके लिए अगस्त का महीना भी लाभदायक रहेगा. अच्छे जॉब ऑफर मिलने के संकेत हैं और वेतन के साथ सुविधाओं में भी बढ़ोतरी हो सकती है.
व्यवसाय में लाभ मिलेगा और मन काम में अधिक लगेगा. पारिवारिक और सामाजिक जीवन भी संतोषजनक बना रहेगा. दूसरे स्रोत से धन आएगा. निवेश से अच्छा रिटर्न मिल सकता है. समाज में मान-सम्मान मिलेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़