अंक ज्योतिष के अनुसार हर व्यक्ति का भविष्य, स्वभाव और व्यक्तित्व उसके मूलांक पर आधारित होता है. मूलांक 1 से 9 तक के अलग-अलग गुण और प्रभाव बताए गए हैं. ऐसे में आज हम मूलांक 8 के बारे में जानेंगे, जिसका स्वामी ग्रह शनि है. जानकारों के अनुसार, इस मूलांक वाले लोगों का भाग्य अचानक करवट ले सकता है और ये जीवन में धन-संपत्ति हासिल करने में सफल होते हैं.
यदि किसी व्यक्ति का जन्म महीने की 8, 17 या 26 तारीख को हुआ है, तो उसका मूलांक 8 माना जाता है. यह मूलांक पूरी तरह शनि ग्रह से जुड़ा है और शनि देव इस मूलांक वालों पर अपनी विशेष कृपा दृष्टि रखते हैं.
अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि के प्रभाव के कारण इनके जीवन में अप्रत्याशित उतार-चढ़ाव आते हैं और कई बार अचानक बड़ी सफलता भी प्राप्त होती है. शनि देव इस मूलांक वालों पर खूब धन बरसाते हैं.
मूलांक 8 वाले लोग कर्म को प्रधानता देते हैं. ये परिश्रमी, धैर्यवान और अनुशासनप्रिय होते हैं. किसी भी कार्य को जल्दबाजी में नहीं करते और कठिन परिस्थितियों में भी हार नहीं मानते.
अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसाप, मूलांक 8 वालों के जीवन में आलस्य के लिए जगह नहीं होती, यही कारण है कि ये धीरे-धीरे सफलता की सीढ़ियां चढ़ते हैं. इस मूलांक के जातक बहुत जल्द उंचा मुकाम हासिल कर लेते हैं.
अंक ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक मूलांक 8 के लोग आमतौर पर ऐसे क्षेत्रों में सफल होते हैं जो इंजीनियरिंग, कंस्ट्रक्शन, तेल, पेट्रोलियम, धातु या लोहे से संबंधित कार्यों से जुड़े हों.
शनि की कृपा से इन्हें मेहनत के अनुपात में अच्छा फल मिलता है. सही दिशा में प्रयास करने पर इनका भाग्य अचानक चमक उठता है और ये आर्थिक रूप से समृद्ध हो जाते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़