आप लोग आए दिन खबरों में पढ़ते-सुनते होंगे कि अंतरिक्ष से एस्टेरॉयड पृथ्वी के लिए खतरा हो सकता है. हो सकता है कि बहुत से लोगों के जहन में यह सवाल आता हो कि एस्टेरॉयड ऊपर से हमेशा पृथ्वी की तरफ आते होंगे, लेकिन ऐसा नहीं है. एस्टेरॉयड दूसरे ग्रहों की तरफ भी जाते हैं. ऐसा ही कुछ एस्टेरॉयड 2024 YR4 का मामला है.
दरअसल कहा जा रहा था कि यह एस्टेरॉयड धरती से टकरा सकता है और भयंकर तबाही मचा सकता है. हालांकि अब वैज्ञानिकों ने इसके पृथ्वी से टकराने के संभावित खतरे से इनकार कर दिया है लेकिन हैरानी की बात है कि यह वैज्ञानिक अभी-भी इसको लेकर फिक्र में हैं.
वैज्ञानिकों की चिंता की वजह है कि यह है कि यही एस्टेरॉयड साल 2032 में चांद से टकरा सकता है. एस्टेरॉयड 2024 YR4 के चांद से टकराने की संभावना 4 फीसद है.
वैज्ञानिकों ने बताया है कि यह एस्टेरॉयड लगभग 200 फीट चौड़ा है और अगर यह चंद्रमा से टकरा जाता है तो यह करीब 6 मिलियन टन टीएनटी के बराबर ऊर्जा छोड़ सकता है, जो चंद्रमा पर पिछले 5000 वर्षों में सबसे बड़ा धमाका होगा. इस धमाके के बाद लगभग 1 किलोमीटर गहरा गड्ढा बन सकता है.
अब बात करें वैज्ञानिकों के डर की तो इसका जवाब यह है कि वैसे तो इस टक्कर का ज्यादातर मलबा चांद पर गिरेगा लेकिन कुछ मलबा अंतरिक्ष में बिखर सकता है, जो 10 से 100 मिलियन किलो तक हो सकता है.
वैज्ञानिकों के मुताबिक यह मलबा 36000 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से नीचे आएगा और अंतरिक्ष में मौजूद सैटेलाइट्स, स्पेस स्टेशन को भारी नुकसान पहुंचा सकता है.
अच्छी बात यह है कि इससे पृथ्वी को किसी भी तरह का खतरा नहीं है, क्योंकि हमारा वायुमंडल ऐसा कि वो मलबे को जला देगा. हालांकि जो टुकड़े 1 मीटर से बड़े होंगे वे धरती तक पहुंच सकते हैं. हालांकि 1 मीटर या उससे बड़े टुकड़े होना मुश्किल, क्योंकि नीचे गिरने वाले मलबा छोटे-छोटे टुकड़ों में होंगा.
MIT के वैज्ञानिक रिचर्ड बिनजेल का कहना है कि इस तरह की घटनाओं के असर इतने अलग-अलग होते हैं कि उन्हें एक स्केल पर नापना मुश्किल है. अब सबकी नजरें साल 2028 पर हैं, जब यह एस्टेरॉयड फिर से दिखाई देगा. तब वैज्ञानिक यकीनी तौर पर बता सकेंगे कि यह चांद से टकराएगा या नहीं.
सवाल- पृथ्वी से कितनी दूर है चंद्रमा? जवाब- 384,400Km
सवाल- एस्टेरॉयड किसे कहते हैं? जवाब- अंतरिक्ष में चट्टानों और धातुओं के बने हुए छोटे-छोटे पिंड को एस्टेरॉयड कहते हैं
सवाल- अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन कितना बड़ा है और इसकी कीमत क्या है? जवाब- अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन लगभग एक फुटबॉल मैदान की बराबर है और इसकी कीमत 150 बिलियन डॉलर है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़