Advertisement
trendingPhotos2852458
photoDetails1hindi

मॉनसून की खूबसूरती देखकर भटके नहीं मन, इन 5 जगहों पर ट्रैवल करना हुआ खतरनाक,आफत पड़ जाएगी गले!

मॉनसून की खूबसूरती, चारों ओर छाई हरियाली हर किसी को लुभावने लगती है. जिसकी वजह से हर किसी का बारिश के मौसम में घूमने का प्लान बनने लगता है. लेकिन इस चकाचौंध के आगे वो भूल जाते हैं कि इस दौरान जान-माल का खतरा हो सकता है.

1/6

Avoid these places in monsoon: मॉनसून की खूबसूरती, चारों ओर छाई हरियाली हर किसी को लुभावने लगती है. जिसकी वजह से हर किसी का बारिश के मौसम में घूमने का प्लान बनने लगता है. लेकिन इस चकाचौंध के आगे वो भूल जाते हैं कि इस दौरान जान-माल का खतरा हो सकता है. यदि आप भी मॉनसून में ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो इन दिनों कुछ जगहों पर जाने से बचना चाहिए............

 

ऋषिकेश-

2/6
ऋषिकेश-

मॉनसून में ऋषिकेश जाने से बचना चाहिए. इस मौसम में गंगा नदी का जलस्तर अचानक से बढ़ जाता है. कई बार तो यहां बाढ़ जैसे हालात बन जाते हैं. इसलिए बारिश के मौसम में मुसीबत से दूर रहने के लिए यहां जाने से बचें.

मसूरी-

3/6
मसूरी-

'क्वीन ऑफ हिल्स' से मशहूर मसूरी मॉनसून में सेफ नहीं है. इस दौरान यहां सड़कें काफी खराब हो जाती हैं. साथ ही फिसलन और लैंडस्लाइड का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए बारिश में ट्रैवल करना किसी खतरे से खाली नहीं है.

केदारनाथ-

4/6
केदारनाथ-

केदारनाथ धाम भक्तों के लिए काफी अहम माना जाता है. मॉनसून में यहां भूस्खलन, बाढ़ जैसी दिक्कतें होती रहती हैं . अगर आप यहां जाने का मन बन रहे हैं तो मौसम सही होने का थोड़ा इंतजार करें और जाने से पहले मौसम की पूरी जानकारी लें.

शिमला-

5/6
शिमला-

हिमाचल प्रदेश का शिमला काफी फेमस टूरिस्ट स्पॉट है. मॉनसून में यहां की खूबसूरती देखने लायक होती है लेकिन बारिश के दिनों में यहां की सड़के खतरनाक हो जाती हैं. पहाड़ियों से मलबा गिरने की वजह से रास्ते बंद हो जाते हैं. जिससे आपकी ट्रिप खतरनाक हो सकती है.

केरल-

6/6
केरल-

बारिश के मौसम में भी केरल जाने से बचना चाहिए. दसअसल, बारिश की वजह से यहां बाढ़ आने की संभवना बढ़ जाती है. ऐसे में यहां जाने से पहले मौसम की सही से जानकारी लें या जाने से बचें.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;