Advertisement
trendingPhotos2757387
photoDetails1hindi

हिमाचल प्रदेश के पास बसे इन सीक्रेट हिल स्टेशनों के आगे कुल्लू-मनाली के नजारे हैं फीके, गर्मियों में मिलेगा ठंडी का एहसास

गर्मियों में अगर आपका घूमने का प्लान है, तो आप इसे हिमाचल की तरफ मोड़ सकते हैं. दरअसल हिमाचल प्रदेश बहुत ही खूबसूरत राज्य है. यहां के ही स्टेशन टूरिस्ट्स के लिए जन्नत से कम नहीं हैं. यहां आपको गर्मियों में भी ठंडक का एहसास होगा.

1/6

हिमाचल प्रदेश भारत के खूबसूरत और आकर्षक राज्यों में से एक है. इस राज्य में घूमने वाले टूरिस्ट्स की संख्या काफी ज्यादा है. यहां हर साल सिर्फ आस पास के राज्यों से ही नहीं, बल्कि कई अन्य देशों से भी लोग घूमने के लिए आते हैं. हालांकि यहां घूमने आने वाले टूरिस्ट्स ज्यादा कुल्लू मनाली, शिमला जैसे फेमस हिल स्टेशनों पर घूमते और वापस चले जाते हैं. हालांकि आपको आपको इनसे भी खूबसूरत और शानदार हिमाचल के ही 5 सीक्रेट हिल स्टेशनों के बारे ने बताएंगे, जो आपकी ट्रिप को यादगार बना सकते हैं. आइए जानते हैं हिमाचल प्रदेश के 5 सीक्रेट हिल स्टेशनों के बारे में...

शोजा हिल स्टेशन

2/6
शोजा हिल स्टेशन

हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत और सीक्रेट हिल स्टेशनों में शोजा हिल स्टेशन का नाम शामिल है. यह हिल स्टेशन प्राकृतिक खूबसूरती से भरपूर है. यहां के दृश्य टूरिस्ट्स को काफी पसंद आएंगे. यहां की हरियाली भी आपको अट्रैक्ट करेगी. शोजा हिल स्टेशन पर घूमने के दौरान आपको कई एक्टिविटीज का भी लुफ्त उठा सकते हैं. यहां ट्रैकिंग करना काफी यादगार रहेगा. 

खज्जियार हिल स्टेशन

3/6
खज्जियार हिल स्टेशन

हिमाचल प्रदेश का खज्जियार हिल स्टेशन बहुत ही जबरदस्त है. यहां के नजारे सिर्फ भारतीय ही नहीं, बल्कि विदेशी टूरिस्ट को भी मंत्रमुग्ध करते हैं. यह हिल स्टेशन प्राकृतिक खूबसूरती से तो भरपूर है ही और साथ ही यहां की एक्टिविटीज भी काफी शानदार हैं. गर्मियों में यहां घूमना आपके लिए बेहद खास रहेगा. यहां टूरिस्ट्स के लिए पैराग्लाइडिंग, जोरबिंग, घुड़सवारी, ट्रेकिंग, जिप लाइनिंग, झील में बोटिंग जैसी कई एक्टिविटीज हैं.

चैल हिल स्टेशन

4/6
चैल हिल स्टेशन

हिमाचल के आकर्षक हिल स्टेशनों में शुमार चैल हिल स्टेशन बहुत ही आकर्षित करने वाला है. इस हिल स्टेशन के हर एक दृश्य बहुत ही लुभावने हैं. यहां घूमने के लिए हर साल लोग काफी तादाद में आते हैं और शानदार नजारों को कैमरे में कैद करके ले जाते हैं. यहां आपको ट्रैकिंग, घुड़सवारी, रॉक क्लाइम्बिंग और कैंपिंग जैसी कई एक्टिविटीज देखने को मिलेंगी.

कुफरी हिल स्टेशन

5/6
कुफरी हिल स्टेशन

टूरिस्ट्स के लिए गर्मियों में कुफरी हिल स्टेशन भी बहुत खूबसूरत है. यह हिल स्टेशन आपको कई आकर्षक नजारे देगा. यहां कई एक्टिविटीज का मौका मिलेगा. अगर आपको ट्रैकिंग, स्कीइंग, बर्डवॉचिंग जैसी कई आकर्षक एक्टिविटीज का मौका मिलेगा. यह हिल स्टेशन टूरिस्ट्स के लिए बहुत ही अद्भुत और शानदार है.

सांगला हिल स्टेशन

6/6
सांगला हिल स्टेशन

अगर आप गर्मियों में हिल स्टेशन घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो हिमाचल प्रदेश के सीक्रेट हिल स्टेशनों में शामिल सांगला हिल स्टेशन बहुत ही जबरदस्त है. यहां आप ट्रैकिंग और कैंपिंग एंजॉय कर सकते हैं. यहां की प्राकृतिक खूबसूरती भी बहुत ही आकर्षित करने वाली है. यहां घूमना आपके लिए काफी शानदार और अद्भुत रहेगा.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;