बुध की महादशा अगर कुंडली में शुभ स्थिति में हो और बुध बलवान हो (लग्न, केंद्र, त्रिकोण में हो या मित्र राशि में हो), तो यह व्यक्ति को बुद्धिमान, चतुर, कुशल वक्ता और व्यावसायिक दृष्टि से सफल बनाता है. बुध की महादशा में कुछ विशेष राशियों को अत्यधिक लाभ मिलता है और उनका जीवन राजा समान सुखमय हो सकता है.
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, बुध की महादशा 17 वर्षों की होती है. कहते हैं कि अगर बुध की महादशा शुभ हो तो व्यापार में जबरदस्त आर्थिक तरक्की होती है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि बुध की महादशा किन 4 राशि वालों के लिए वरदान साबित होती है.
वृषभ राशि के स्वामी शुक्र हैं और बुध से मित्रता रखते हैं. इसलिए, बुध की महादशा में वृषभ राशि वालों को विलासिता, वैभव और भौतिक सुख प्राप्त होते हैं. इसके साथ ही इस राशि के जातक मुख्यरूप से कला, संगीत, फैशन या फाइनेंस से जुड़े कार्यों में सफलता पाते हैं.
यह बुध की अपनी राशि है, इसलिए बुध की महादशा मिथुन राशि वालों के लिए अत्यंत शुभ होती है. बुद्धिमत्ता, संवाद क्षमता और वाणी के प्रभाव से समाज में मान-सम्मान मिलता है. इस राशि के जातक मुख्य तौर पर व्यापार, मीडिया, लेखन और मैनेजमेंट के क्षेत्र में उन्नति करते हैं.
यह भी बुध की अपनी राशि है और यहां बुध उच्च माने जाते हैं. कन्या राशि वालों को इस दौरान प्रमोशन, सरकारी पद, या विदेश यात्रा का अवसर मिल सकता है. धन, स्वास्थ्य और यश में वृद्धि होती है.
तुला राशि वाले शुक्र की राशि के जातक होते हैं और बुध के साथ अच्छा संबंध रखते हैं. बुध की महादसा के दौरान तुला राशि वालों को कूटनीति, बातचीत और सौंदर्यबोध के जरिए ऊंचे पद प्राप्त होते हैं. इस राशि के जातक मुख्यरूप से राजनैतिक, न्यायिक, मीडिया और जनसंपर्क क्षेत्र में खास सफलता अर्जित करते हैं.
वैदिक ज्योतिष शास्त्र की गणना के मुताबिक, बुध की महादशा कुल 17 वर्षों की होती है. यह दशा व्यक्ति के जीवन में बुध ग्रह के प्रभाव को दर्शाती है. खासतौर पर बुद्धिमत्ता, संचार कौशल, व्यापारिक समझ, तर्कशक्ति और लेखन क्षमता को.
शिक्षा और करियर में बड़ी उपलब्धियां, बिजनेस में विस्तार और मुनाफा, लेखन, पत्रकारिता, मीडिया, बैंकिंग, IT, या अकाउंटिंग में सफलता, वाणी में प्रभावशीलता और निर्णय क्षमता का विकास, नई तकनीकी चीजों को जल्दी सीखने की योग्यता.
बुध की महादशा में अगर बुध अशुभ होकर नीच का हो तो जातक में भ्रम, चिंता या असमंजस की स्थिति, गलत फैसले या धोखे की संभावना, वाणी से विवाद, रिश्तों में कड़वाहट, मानसिक अशांति या विचारों में अस्थिरता जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़