Advertisement
trendingPhotos2866076
photoDetails1hindi

Astro Tips: कौन सी राशि के लोग खाना बनाने में कितने माहिर? जानें भोजन को बेहतर बनाने के ज्योतिषीय उपाय!

Cooking Astro Upay: ज्योतिष के अनुसार राशि अनुसार जातकों में खाना बनाने के अलग-अलग गुण होते हैं. आइए जानते हैं किस राशि के जातक में भोजन बनाने को लेकर क्या गुण हो सकते हैं और रसोई से जुड़े के ज्योतिषीय टिप्स क्या हैं.

1/6

वहीं कुछ राशि के जातक आलस के कारण खाना बनाने से बचते हैं. आइए जानें ज्योतिष अनुसार कौन सी राशि के लोग खाना बनाने में कितने माहिर होते हैं. उनमें खाना बनाने से जुड़े क्या क्या  गुण पाए जाते हैं.  

राशि अनुसार खाना बनाने के गुण

2/6
राशि अनुसार खाना बनाने के गुण

मेष, सिंह और धनु राशि के जातकों में सामान्य खाना बनावे का गुण होता है और ये लोग अक्सर खाना बनाने से बचते नजर आते हैं. अगर खाना बनाना पड़े तो जातक खाना बनाने में बहुत समय बर्बाद कर देते हैं. 

3/6

वृषभ, कन्या और मकर राशि के जातक अच्छा खाना बनाने में माहिर होते हैं. इन जातकों में खाना बनाने को लेकर बहुत रुचि होती है और स्वाद की अच्छी परख भी होती है. ये लोग साज सजावट के साथ खाना परोसते हैं.

4/6

मिथुन, तुला और कुंभ राशि के लोग वैसे को खाना बनाना अच्छे से जानते हैं लेकिन ये लोग आलस के कारण और कई दूसरे कामों में उलझे रहने के कारण खाना नहीं बनाते हैं. हालांकि ये लोग खाने के बड़े शौकीन होते हैं.  

5/6

कर्क, वृश्चिक और मीन राशि के जातक मूड के अनुसार खाना बनाने में रुचि लेते हैं. अगर मूड अच्छा हो तो एक से एक खाना बनाकर खिलाएंगे लेकिन मूड अच्छा न हो तो इनके बनाए खाने में भी स्वाद नहीं होता है.   

खाना बनाने से जुड़े ज्योतिष टिप्स

6/6
खाना बनाने से जुड़े ज्योतिष टिप्स

ज्योतिष के अनुसार खाना बनाते समय रसोई की सफाई का विशेष ध्यान रखें. खुश होकर खाना बनाएं. बीच में खाना को बार बार चखें नहीं. खाना बनाते समय भजन गुनगुनाएं या कोई मंत्र जपें तो खाने का स्वाद तो बढ़ेगा ही साथ ही घर में धन समृद्धि भी बनी रहेगी.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;