Stephen Hawking: प्रसिद्ध भौतिक विज्ञानी स्टीफन हॉकिंग ने अपने जीवन में तमाम उतार- चढ़ाव देखे, वो धरती से लेकर ब्रह्मांड तक भविष्यवाणी कर चुके हैं. उनकी एक भविष्यवाी को लेकर वैज्ञानिकों ने बड़ी चेतावनी दी है.
Stephen Hawking Prediction: अगर अचानक बैठे- बैठे सब कुछ खत्म हो जाए, हंसते- हंसते लोग मिट्टी में समा जाएं तो क्या होगा? ये सुनने में काफी ज्यादा भयावह लग रहा है. अगर ऐसा होता है तो चारों तरफ हाहाकार मच जाएगा. ऐसी ही एक भविष्यवाणी स्टीफन हॉकिंग कर चुके हैं. प्रसिद्ध भौतिक विज्ञानी स्टीफन हॉकिंग ने अपने जीवन में तमाम उतार- चढ़ाव देखे, वो धरती से लेकर ब्रह्मांड तक भविष्यवाणी कर चुके हैं. उनकी भविष्यवाणियों पर अक्सर वैज्ञानिकों की नजरें रहती हैं. इन दिनों उनकी एक और भविष्यवाणी को लेकर वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है. यह भविष्यवाणी एलियन से जुड़े प्रलय की है. वैज्ञानिकों ने इसे सच होने पर जोर दिया है. आइए जानते हैं क्यों इस समय खलबली मची है.
डेली मेल की एक रिपोर्ट के अनुसार स्टीफन की भविष्यवाणी सच हो सकती है और दावा है कि आने वाले कुछ महीनों बाद एलियन जीवन के साथ मुठभेड़ हो सकती है. उन्होंने चेतावनी दी थी कि एलियन जीवन के साथ संपर्क करना मानव जाति के लिए खतरा साबित हो सकता है. उनका मानना था कि सक्रिय रूप से बाह्यग्रहों की खोज करने के परिणाम स्वरूप घातक प्रहार होगा और ये विनाशकारी साबित होगा.
स्टीफन हॉकिंग ने साल 2004 में बताया था कि एलियंस हमसे कहीं ज्यादा आगे हैं और इस ग्रह पर उन्नत जातियों से मिलने का परिणाम हमेशा दुखद रहा है उन्होंने हमेशा से विकसित सभ्यता नष्ट किया है और इलियन के मामले में ऐसा ही हो सकता है.
उन्होंने ये भी बताया था कि अगर यूएफओ से सही तरीके से संपर्क किया जाता है तो दुष्ट प्रजाति का ध्यान आकर्षित हो सकता है. ऐसे में ये मानवता का विनाश कर सकती है. इसके अलावा हार्वर्ड के एक खगोलशास्त्री ने भी दावा किया था कि इस दिसंबर में पृथ्वी की ओर बढ़ रही रहस्यमयी वस्तु एक शत्रु यूएफओ हो सकता है. जिससे लोगों को खतरा हो सकता है.
कई और वैज्ञानिकों ने इंटरस्टेलर ऑबजेक्ट 3I/ATLAS से संबंधित कई अध्ययन किए हैं. यह संदिग्ध ऑबजेक्ट है और अगर इसकी परिकल्पना सही साबित होती है तो इसका परिणाम काफी खतरनाक होगा. रिपोर्ट के मुताबिक 3I/ATLAS 17 दिसंबर को पृथ्वी की 223 मिलियन मील की दूरी से गुजर सकता है. जो विनाशकारी साबित हो सकता .
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हॅाकिंग ने ये भी चेतावनी दी थी कि अत्यधिक बुद्धिमान व्यक्ति पूर्वाग्रहों से ग्रस्त हो सकते हैं. जिसकी वजह से अनुमा न लगाने में गलती हो सकती है और गलत निर्णय से घातक परिणाम हो सकते हैं जबकि कुछ वैज्ञानिकों का मानना है कि एलियन के संपर्क से लाभ हो सकता है. हालांकि एक स्टडी में वैज्ञानिकों ने हॅाकिंग की भविष्यवाणी का समर्थन किया और कहा कि पृथ्वी की स्थिति को अन्य दुनियाओं में बताने से गलती हो सकती है और इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़