सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर अपने लुक्स और फैशन सेंस को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. सोशल मीडिया पर सारा की खूबसूरत फोटो अक्सर वायरल रहती है. वर्स्टन आउटफिट से लेकर इंडियन आउटफिट में सारा बेहद खूबसूरत लगती हैं. 30 साल की उम्र में आप भी जेन-जी लड़कियों को फैशन में टक्कर देना चाहती हैं तो सारा तेंदुलकर के फैशन सेंस से आइडिया ले सकती हैं.
अगर आप किसी वेकेशन पर जा रही हैं तो सारा की तरह पर्पल टॉप के साथ ब्लू जींस कैरी कर सकती हैं. पर्पल टॉप और ब्लू जींस में आप भी जेन-जी को टक्कर देती नजर आएंगी.
इन दिनों शॉर्ट और टाइट टीशर्ट जेन-जी के बीच काफी ट्रेंड में है. आप भी स्टनिंग लुक के लिए सारा तेंदुलकर के इस लुक से आइडिया ले सकते हैं. सारा ने ब्लैक टीशर्ट के साथ लाइट ब्राउन पैंट कैरी की है.
सारा की तरह आप भी स्टनिंग लुक के लिए ऑफ शोल्डर पिंक टॉप के साथ बेज कलर की जींस कैरी कर सकती हैं. इस लुक को आप दोस्तों के साथ लंच के दौरान पहन सकती हैं.
इन दिनों ड्रेसेस काफी ट्रेंड में हैं. खासकर जेन-जी गर्ल्स ऑफिस से लेकर दोस्तों के साथ पार्टी के साथ ड्रेसेस कैरी करना पसंद कर रही हैं. आप भी यंग और खूबसूरत लुक के लिए सारा की तरह ड्रेस कैरी कर सकती हैं.
अगर आप पार्टी के लिए कोई ड्रेस देख रही हैं तो सारा के इस ड्रेस से आप आइडिया लें सकती हैं. इस ड्रेस में आप भी सारा की तरह खूबसूरत नजर आएंगी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़