OTT To Theater This Week: जून का पहला हफ्ता आपके लिए धमाकेदार होने वाला है. इस हफ्ते ओटीटी से लेकर थिएटर तक एक से बढ़कर फिल्में और सीरीज आने वाली है. कुछ फिल्में तो ऐसी है जो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद ओटीटी पर आ रही हैं तो कुछ फिल्में ऐसी हैं जो बॉक्स ऑफिस पर हल्ला बोलने के लिए तैयार हैं.
चलिए आपको इस हफ्ते ओटीटी और थिएटर में धमाल मचाने के लिए आने वाली फिल्मों और सीरीज के बारे में बताते हैं.
अगर आप कुछ पारिवारिक देखना चाहते हैं तो इस हफ्ते ओटीटी पर आपके लिए जबरदस्त फैमिली एंटरटेनर फिल्म है. इस फिल्म का नाम 'टूरिस्ट फैमिली' है. ये 2 जून से जियो हॉट स्टार पर स्ट्रीम हुई है.
अगर आप अभिषेक बनर्जी के जबरा फैन है तो उनकी ये फिल्म 'स्टोलन' जरूर देख सकते हैं. ये फिल्म प्राइम वीडियो पर 4 जून को स्ट्रीम होगी. खास बात है कि इस फिल्म ने कई इंटरनेशनल अवॉर्ड फिल्म फेस्टिवल में जीते हैं.
विवादों के बीच कमल हासन की फिल्म 'थग लाइफ' सिनेमाघर में 5 जून को आएगी. इस फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है. जिसकी वजह कमल का अपने से कम उम्र की हसीना को किस करना है.
मल्टी स्टारर फिल्म 'हाउसफुल 5' का काफी बन बना हुआ है. अक्षय कुमार, नाना पाटेकर और संजय दत्त के अलावा कई हीरोइनें हैं. इस फिल्म के 4 पार्ट हिट रह चुके हैं.ऐसे में सबकी नजरें पांचवें पार्ट पर टिकी हैं. ये फिल्म 6 जून को थिएटर में आएगी.
अगर आप क्राइम थ्रिलर के शौकीन हैं तो श्रेया पिलगांवकर की सीरीज 'छल कपट' देख सकते हैं. ये जी 5 पर 6 जून को स्ट्रीम होगी.
बॉक्स ऑफिस पर बवाल काटने के बाद सनी देओल की फिल्म 'जाट' 5 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. इस फिल्म का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.
इसके अलावा कोरियन क्राइम थ्रिलर 'मर्सी फॉर नॉन' भी देख सकते हैं. ये 6 जून को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़