क्या आप भी गंदे और पीले पड़े कमोड़ से परेशान हैं? अब टॉयलेट सीट पर लगे पीले जिद्दी निशान छुड़ाने के लिए हाथ से रगड़ने की जरूरत नहीं है, इस शानदार ट्रिक से आप कमोड़ का कोना कोना चमका सकते हैं.
घर की साफ सफाई के साथ साथ टॉयलेट का क्लीन रहना भी जरूरी है ये ना सिर्फ साफ सफाई का मामला है बल्कि हमारी हेल्थ से भी जुड़ा हुआ है. ऐसे में अगर टॉयलेट का कमोड़ साफ नहीं होगा तो बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ जाता है. टॉयलेट सीट पर बैक्टीरिया काफी तेजी से फैलते हैं, खासतौर से गर्मियों में इसका साफ रहना बहुत जरूरी है.
साफ सफाई का ध्यान ना रखा जाए तो टॉयलेट की सफेद सीट पीली पड़ जाती है, ये ना बीमारियों के साथ साथ तेल गंध का कारण भी बनता है जिसके चलते कई बार शर्मिंदगी का भी सामना करना पड़ता है. ऐसे में ज्यादातर लोग टॉयलेट क्लीनर से या हाथों से रगड़कर साफ करते हैं लेकिन हम आपको एक ऐसी ट्रिक बता रहे हैं जिसमें आपको सीट को हाथ लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और कमोड़ का कोना कोना चमक उठेगा.
इस ट्रिक को आजमाने के लिए आपको 5 चीजों की जरूरत पड़ेगी. टूथपेस्ट, बेकिंग सोडा, फॉइल पेपर, कद्दूकस और कपड़े धोने वाला साबुन. इस ट्रिक को अपनाने के लिए आप किसी बेकार साबुन को कद्दूकस में घिस लें इसके बाद घिसे हुए साबुन को एक कटोरी में करें और उसमें बेकिंग सोडा मिला, इसके बाद टूथपेस्ट मिक्स करें और आपका क्लीनर बनकर तैयार है.
अब साबुन के इस पेस्ट की बॉल्स बनानी हैं और इनके ऊपर फॉइल पेपर लपेटकर बॉल बना लें. अब इस बॉल के अंदर पिन की हेल्प से छोटे छोटे छेद कर दें. अब आपकी क्लीनिंग बॉल तैयार है इसे आपको फ्लश टैंक में डालना है ऐसा करने से बॉस से छेदों की हेल्प से क्लीनर निकलकर पानी में घुलता रहता है और कमोड़ को साफ करता रहता है. सारी बॉल्स को फ्लश टैंक में डाल दें जितनी बार आप फ्लश करेंगे उतनी बार ये टॉयलेट सीट को साफ करता रहेगा और बदबू भी दूर होगी.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़