Advertisement
trendingPhotos2837198
photoDetails1hindi

10 ग्राम सोने में बनवाएं नेकलेस, देखें हार के लेटेस्ट और ट्रेंडी डिजाइन!

महिलाओं को गोल्ड ज्वेलरी का काफी शौक होता है. शादी से लेकर किसी भी फंक्शन में लोग एक दूसरे को गोल्ड की चीजे गिफ्ट करते हैं. वहीं कुछ लोग अपने लिए गोल्ड ज्वेलरी बनवाते हैं. अधिकतर भारतीय महिलाओं के लिए गोल्ड की ज्वेलरी खरीदना का केवल फैशन बल्कि एक इन्वेस्टमेंट भी है. आज के समय में सोना काफी महंगा है, ऐसे में कुछ महिलाए नेकलेस चाहकर भी नहीं बनवा पाती हैं, लेकिन क्य आप जानती हैं 10 ग्राम सोने में आप नेकलेस बनाव सकती हैं. आइए देखते हैं नेकलेस के ट्रेंडी और स्टाइलिश डिजाइन.

लाइट वेट का नेकलेस

1/5
लाइट वेट का नेकलेस

10 ग्राम सोने में आप लाइट वेट नेकलेस बनवा सकते हैं. इस लाइटवेट नेकलेस को आप रक्षाबंधन या छोटो-मोटे फंक्शन में पहन सकते हैं. 

 

क्लासी लुक

2/5
क्लासी लुक

सिंपल आउटफिट में क्लासी लुक के लिए आप इस नेकलेस को ट्राई कर सकते हैं. लाइट और सिंपल नेकलेस में आपको क्लासी लुक मिलेगा. 

 

लेटेस्ट डिजाइन

3/5
लेटेस्ट डिजाइन

10 ग्राम गोल्ड में इन दिनों यह डिजाइन काफी पसंद किया जा सकता है. आप भी इस लेटेस्ट डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं. 

 

डिफरेंट डिजाइन

4/5
डिफरेंट डिजाइन

10 ग्राम गोल्ड में आप डिफरेंट डिजाइन का नेकपीस बनवा सकती हैं. इस नेकपीस में आपको स्टनिंग लुक मिलेगा. 

 

ट्रेंडी लुक

5/5
ट्रेंडी लुक

अगर आप कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो इस नेकलेस डिजाइन से आइडिया लें सकती हैं. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;