महिलाओं को गोल्ड ज्वेलरी का काफी शौक होता है. शादी से लेकर किसी भी फंक्शन में लोग एक दूसरे को गोल्ड की चीजे गिफ्ट करते हैं. वहीं कुछ लोग अपने लिए गोल्ड ज्वेलरी बनवाते हैं. अधिकतर भारतीय महिलाओं के लिए गोल्ड की ज्वेलरी खरीदना का केवल फैशन बल्कि एक इन्वेस्टमेंट भी है. आज के समय में सोना काफी महंगा है, ऐसे में कुछ महिलाए नेकलेस चाहकर भी नहीं बनवा पाती हैं, लेकिन क्य आप जानती हैं 10 ग्राम सोने में आप नेकलेस बनाव सकती हैं. आइए देखते हैं नेकलेस के ट्रेंडी और स्टाइलिश डिजाइन.
10 ग्राम सोने में आप लाइट वेट नेकलेस बनवा सकते हैं. इस लाइटवेट नेकलेस को आप रक्षाबंधन या छोटो-मोटे फंक्शन में पहन सकते हैं.
सिंपल आउटफिट में क्लासी लुक के लिए आप इस नेकलेस को ट्राई कर सकते हैं. लाइट और सिंपल नेकलेस में आपको क्लासी लुक मिलेगा.
10 ग्राम गोल्ड में इन दिनों यह डिजाइन काफी पसंद किया जा सकता है. आप भी इस लेटेस्ट डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं.
10 ग्राम गोल्ड में आप डिफरेंट डिजाइन का नेकपीस बनवा सकती हैं. इस नेकपीस में आपको स्टनिंग लुक मिलेगा.
अगर आप कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो इस नेकलेस डिजाइन से आइडिया लें सकती हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़