हाथफूल पहले के समय दुल्हन पहनती थी, लेकिन आज के समय में आप किसी भी फंक्शन में हथफूल पहन सकते हैं. हथफूल पहनने से आपको क्लासी लुक मिलेगा. इन हथफूल को आप कुर्ती, साड़ी, लहंगा किसी भी आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं. आइए देखते हैं हथफूल के खूबसूरत डिजाइन.
इस हाथफूल डिजाइन में आपको सिंपल और क्लासी लुक मिलेगा.
अगर ट्रेंडी लुक कैरी करना चाहती हैं तो इस हाथफूल को ट्राई कर सकती हैं.
कुर्ती के साथ यह हाथफूल बेहद खूबसूरत लगेगा. रक्षाबंधन के मौके पर आप इसे कैरी कर सकती हैं.
आप इस हाथफूल साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं. इस हाथफूल में आप भी आलिया की तरह क्यूट और खूबसूरत दिखेंगी.
अगर आप हैवी ईयररिंग्स और नेकलेस से बोर हो चुकी हैं तो इस रक्षाबंधन आप हाथफूल पहन सकती हैं. इससे आपको स्टनिंग लुक मिलेगा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़