आपके पार्टनर का बर्थडे या आपकी एनिवर्सरी आ रही है तो आप हिमाचल में सैंज वैली में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं. ये ऐसी डेस्टिनेशन है जहां रुकने के लिए आपको काफी सारे बेहतरीन ऑप्शन मिलेंगे. साथ ही यहां आप कैंपिंग और ट्रैकिंग कर सकते हैं और यहां के कैफे आपके बजट में भी एकदम फिट बैठते हैं, जहां आप अपने पसंद की डिशेज ट्राई कर सकते हैं...........
सैंज वैली (Sainj Valley) काफी खूबसूरत है जहां आपको ठंडा मौसम, आसमान कई तरह के रंग बदलते और खूबसूरत नजारे देखने को मिलेंगे. ये वैली हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में हैं और यहां की सबसे खास बात ये है कि आपको टूरिस्ट की ज्यादा भीड़ देखने को नहीं और रुकने के लिए अच्छे ऑप्शन भी मिल जाएंगे.
सैंज वैली ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क का हिस्सा है, जो अपनी सुंदरता और समृद्ध जैव विविधता के लिए प्रसिद्ध है. अगर आपको एडवेंचर और ट्रैकिंग का शौक है तो यह लोकेशन आपके लिए एकदम परफेक्ट है. इस वैली में छोटे गांव हैं जो आपको सूकुन देंगे.
सैंज वैली से करीब 1 घंटे दूरी पर शांगढ़ है जो कि बेहद प्यारी जगह है. यहां हरे-भरे घास के मैदान, देवदार के पेड़ और नीला पेड़ आपको मंत्रमुग्ध कर देगी. यह जगह "शांगढ़ ग्राउंड" और मिनी स्विट्जरलैंड के लिए फेमस है.
अगर आपको कैफे जाना पसंद है तो यहां के शानदार कैफे बिल्कुल मिस न करें. जो अपनी सर्विस और बेस्ट फूड के लिए जाने जाते हैं. जो की काफी रीजनेबल प्राइस में मिल जाएगा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़