Advertisement
trendingPhotos2672484
photoDetails1hindi

हिंदू नववर्ष 2025 लाएगा इन लोगों के जीवन में बहार, 1 साल के अंदर पूरा होगा हर ख्‍वाब, नोटों में खेलेंगे

Vikram Smvat 2082 Rashifal : विक्रम संवत 2082 का आरंभ 30 मार्च से होने जा रहा है. यह संवत सिद्धार्थी संवत होगा इसके राजा सूर्य होंगे और मंत्री भी सूर्य ही होंगे. हिंदू नववर्ष की शुरुआत के समय 5 ग्रह- सूर्य, चंद्रमा, शनि, बुध और राहु एकसाथ मीन राशि में रहेंगे. ऐसे दुर्लभ पंचग्रही योग में नए साल की शुरुआत 6 राशियों के लिए बेहद शुभ रहने वाली है. जानिए संवत् 2082 किन राशियों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आ रहा है.

वार्षिक राशिफल वृषभ राशि

1/6
वार्षिक राशिफल वृषभ राशि

नए संवत का आरंभ शनि गोचर से हो रहा है. वृषभ राशि वालों के लिए यह साल बहुत शभ रहने वाला है. आपको मेहनत का फल मिलेगा. आपके कई बड़े सपने इस साल पूरे हो सकते हैं. नौकरी कारोबार में तरक्‍की के साथ आपको मान सम्मान मिलेगा. पुरानी पारिवारिक समस्‍या सुलझने से बड़ी राहत मिलेगी.

वार्षिक राशिफल मिथुन राशि

2/6
वार्षिक राशिफल मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों पर भी शनि की दृष्टि रहने वाली है और उन्‍नति देने वाली है. नौकरी बदलने का प्रयास सफल रहेगा. आपको बड़ी कामयाबी मिल सकती है. आपकी पर्सनालिटी में निखार आएगा. पिता से रिश्‍ते मजबूत होंगे.

वार्षिक राशिफल कन्या राशि

3/6
वार्षिक राशिफल कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों के लिए यह साल मेहनत कराएगा लेकिन उसका फल भी देगा. आप जितनी मेहनत करेंगे उतने कामयाब होंगे. किसी परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता मिल सकती है. रुके हुए काम पूरे होंगे. रिलेशनशिप, पार्टनरशिप और पर्सनल ग्रोथ अच्‍छी रहेगी.

व‍ार्षिक राशिफल धनु राशि

4/6
व‍ार्षिक राशिफल धनु राशि

धनु राशि पर से शनि की ढैय्या खत्‍म होगी और इसके साथ ही कई समस्‍याओं से राहत मिलेगी. रुके हुए काम बनने लगेंगे. आर्थिक उन्‍नति होगी. नए संपर्क बनेंगे जो आपके करियर को ऊंचाइयों पर ले जाएंगे. किसी कानूनी मसले में जीत हो सकती है.

वार्षिक राशिफल मकर राशि

5/6
वार्षिक राशिफल मकर राशि

मकर राशि के जातकों पर से शनि की साढ़ेसाती खत्‍म होगी, जो बहुत राहत देगी. आपको ग्रोथ के मौके मिलेंगे. प्रोफेशनल लाइफ उड़ान पर रहेगी. इनकम के नए सोर्स मिलेंगे. जीवन में खुशियां और समृद्धि आएगी. लव लाइफ में रोमांस रहेगा.

वार्षिक राशिफल कुंभ राशि

6/6
वार्षिक राशिफल कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों के लिए यह हिंदू नववर्ष अच्‍छा रहेगा. शनि की साढ़ेसाती का सबसे कष्‍टदायी माना जाने वाला दूसरा चरण समाप्‍त होगा. आपको करियर में उन्‍नति मिलेगी. कारोबार अच्‍छा चलेगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. धर्म में रुचि बढ़ेगी.

(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;