Advertisement
trendingPhotos2699129
photoDetails1hindi

देखते ही देखते ये गांव बन गया देश, भारतीय छात्रों को भी रास आता ये मुल्क

How Canada became a country: भारत देश से कनाडा में पढ़ने के लिए काफी संख्या में लोग जाते हैं. आपको पता है कनाडा पहले एक गांव था. जानिए गांव से देश बनने की कहानी के बारे में. 

1/6

एक वक्त था जब कनाडा देश स्टैंडकोना गांव के नाम नाम से जाना जाता था. हालांकि अब ये एक बड़ा देश बन गया है और यहां का रहन- सहन काफी अच्छा है. 

2/6

एक रिपोर्ट के मुताबिक पता चला है कि कनाडा में भारत देश के 4 लाख से अधिक छात्र विभिन्न कोर्स में पढ़ाई करते हैं. यहां पढ़कर वो अपने करियर को संवारते हैं. 

3/6

ऐसा कहा जाता है कि फ्रांसीसी खोजकर्ता जैक्स कार्टियर को साल 1535 में दो आदिवासी युवाओं ने इस गांव के बारे में बताया था. जिसके बाद उन्होंने इस पर अमल किया. 

4/6

कनाडा की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक कार्टियर ने ही सबसे पहले इस गांव के इलाके को कनाडा नाम दिया था. जो बाद में जाकर फेमस हो गया. 

5/6

ऐसा कहा जाता है कि एक पुरातन शब्द कनाटा से इसका नाम कनाडा पड़ा. इसकी मीनिंग एक गांव या बस्ती से लगाया जाता है. 

6/6

ग्रेट ब्रिटेन से 1867 में आजादी मिलने के बाद न्यू ब्रंसविक और नोवा स्कोटिया को मिलाकर कनाडा बना. जिसके बाद धीरे- धीरे से आगे बढ़ना शुरू हुआ.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;