Advertisement
trendingPhotos2737419
photoDetails1hindi

कितने सोलर पैनल लगाने पर 1.5 Ton वाले AC नहीं चूसेंगे बिजली; ऐसे बचाएं 4000 रुपये!

1.5 टन के AC को चलाने के लिए कितने सोलर पैनल लगावाएं जिससे बिजली का बिल कम आए? जानिए, सवाल का जवाब.

एसी टिप्स

1/5
एसी टिप्स

मई और जून में गर्मी और भी ज्यादा तेज पड़ने वाली है. ऐसे में AC ही आपको गर्मी से कई हद तक छुटकारा दिला सकता है. लेकिन एसी का ज्यादा यूज बिजली के बिल को भी बढ़ा सकता है और इससे आपके महीने के बजट पर भी असर पड़ सकता है.

सोलर पैनल

2/5
सोलर पैनल

1 महीने अगर 8 घंटे AC का यूज किया जाए तो 8 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली का बिल आपका 4000 रुपये से ज्यादा हो सकता है. आप अपने इस 4000 रुपयों को बचा सकते हैं. 

एसी के लिए सोलर पैनल

3/5
एसी के लिए सोलर पैनल

बिजली के बिल से बजट पर ज्यादा असर नहीं पड़े इसके लिए आप घर में सोलर पैनल आप लगावा सकते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि कितने सोलर पैनल लगाने पर 1.5 Ton वाले AC बिजली कंज्यूम नहीं करेंगे?

5 लाख तक का आ सकता है खर्चा

4/5
5 लाख तक का आ सकता है खर्चा

दरअसल, सोलर पैनल पर AC ही नहीं पूरे घर के बिजली से चलने वाले अप्लायंसेज का लोड दिया जा सकता है. इसके लिए घर में कम से कम 10 सोलर पैनल लगवाने की जरूरत होगी. इसका कुल खर्च करीब 5 लाख रुपये तक आ सकता है.

सोलर पैनल के साथ AC का यूज

5/5
सोलर पैनल के साथ AC का यूज

आपको 5kW के सोलर पैनल की जरूरत घर में 1.5 टन का AC चलाने के लिए होगी. ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम इसके लिए आपको लगवाना होगा. सोलर इनवर्टर के साथ हैवी ड्यूटी बैटरी लगाने की भी आपको जरूरत होगी. यानी कम से कम 10 सोलर पैनल लगवाने के बाद आपका एसी ज्यादा बिजली कंज्यूम नहीं करेगा.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;