Mini Gold Jhumki: झुमकों का शौक लगभग हर किसी को होता है. बहुत सी महिलाएं हैवी वर्क वाले झुमके पहनना पसंद करती हैं. अक्सर हैवी झुमके पहनने से कानों में दर्द और खिचाव की समस्या हो सकती है. आज हम आपके लिए लाएं हैं गोल्ड मिनी झुमकों के कुछ ऐसे डिजाइंस जिसे आप 2 से 3 ग्राम सोने में बनवा सकती हैं.
Mini Gold Jhumki Designs: अक्सर महिलाएं एथनिक वियर के साथ हैवी वर्क वाले झुमके कैरी करना पसंद करती हैं, जो उन्हें काफी अट्रैक्टिव लुक देते हैं, पर बाद में इनके वजह से कानों में दर्द और पस की समस्या भी हो सकती है. इन दिक्कतों से छुटकारा पाने के लिए कई महिलाएं सोने के झुमके पहनने लग गई हैं. बहुत सी महिलाओं को बजट फ्रेंडली लाइट वेट गोल्ड झुमकों की तलाश रहती है. आज हम उनके लिए लाए हैं मिनी गोल्ड झुमकों के कुछ लेटेस्ट डिजाइंस जो 2 से 3 ग्राम सोने में बनकर तैयार हो जाएंगे.
इस तरह के झुमके के डिजाइंस बेहद क्साली होते हैं जो कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होते हैं. अगर आपको भी कुछ ऐसे डिजाइन की तलाश है जो हर आउटफिट पर जच जाए तो आपके लिए ये डिजाइन बिल्कुल परफेक्ट है.
आजकल इस तरह के गोल्ड प्लस स्टोन वाले झुमके भी काफी चलन में हैं. इस तरह के डिजाइंस में गोल्ड के बेस पर आपके पसंद के अनुसार स्टोन लगाए जाते हैं. गोल्ड बेस पर कुंदन या एमराल्ड स्टोन बेहद खूब लगते हैं.
अगर आपको बारीक कारीगरी पसंद है तो आप इस तरह के नक्काशी वाले मिनी झुमके भी ट्राई कर सकते हैं. इस तरह के झुमके 2 से 3 ग्राम सोने में बनकर तैयार हो जाएंगे जिसकी कीमत लगभग 25 से 30 हजार की होगी.
इस तरह के स्टड मिनी झुमका आपके लुक को अट्रैक्टिव बनाने के साथ ही आपको एक ट्रेडिशनल लुक भी देंगे. अगर आपको सिंपल रहना पसंद है तो आपके लिए ये झुमके परफेक्ट रहेंगे. इस तरह के झुमके 2 ग्राम सोने में आराम से बनकर तैयार हो जाएंगे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़