Harshal Gochar : वैदिक ज्योतिष में शनि को सबसे धीमी चाल वाला और ताकतवर ग्रह माना जाता है, क्योंकि इसका जीवन पर सख्त और लंबे समय तक प्रभाव रहता है. लेकिन आधुनिक ज्योतिष में यूरेनस या हर्षल ग्रह को बेहद पावरफुल माना गया है.
Uranus Transit: हर्षल ग्रह 7 साल में गोचर करते हैं, लिहाजा उसका राशियों पर असर भी लंबे समय तक रहता है. इस साल हर्षल ग्रह ने मार्च में गोचर करके वृषभ राशि में प्रवेश किया है. हर्षल ग्रह को शनि ग्रह से भी अधिक शक्तिशाली और तमोगुणी माना गया है. हर्षल का वृषभ राशि में गोचर कई राशियों को लाभ देगा.
आधुनिक ज्योतिष में मिथुन, तुला व कुंभ राशि में हर्षल ग्रह को अत्यंत बलवान समझा जाता है. वहीं मेष और वृष राशि में हर्षल का होना अत्यंत घातक फल देने वाला माना गया है. चूंकि इस समय हर्षल वृषभ राशि में है, इसलिए यह नुकसानदेह तो है लेकिन कुछ राशियों के लिए अच्छा भी है. जानिए हर्षल ग्रह किन राशि वालों को शुभ फल देने वाला है.
हर्षल ग्रह धन संबंधी बड़ा लाभ दे सकते हैं. आपके रिश्ते बेहतर होंगे. धर्म-कर्म में रुचि रखना, तीर्थ यात्रा पर जाना लाभ देगा. अप्रत्याशित लाभ होना आपको खुशी देगा.
हर्षल ग्रह वृषभ राशि में ही है और इस राशि के जातकों को बड़ा लाभ देगा. आपको अचानक से उन्नति मिलेगी. बैंक बैलेंस बढ़ेगा. मानसिक मजबूती मिलने से आप चीजें नए तरीके से करेंगे, जिसका लाभ होगा.
हर्षल ग्रह तुला राशि के लोगों को सेहत में बेहतरी देगा. उन्नति और धन पाने के योग बनेंगे. शत्रु पक्ष परास्त महसूस करेगा. बेहतर नतीजों के लिए गायत्री मंत्र का जप करें.
हर्षल का गोचर कुंभ राशि वालों के लिए मंगलकारी समय लाएगा. आपके जीवन में धन-समृद्धि बढ़ेगी. सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. भूमि-भवन खरीदने के योग बनेंगे. घर के मुख्य दरवाजे के बाई ओर पात्र में जल भरकर रखने से लाभ होगा.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़