Advertisement
trendingPhotos2858203
photoDetails1hindi

ये कहां जलवे बिखेरने पहुंच गई मनीषा रानी? फैंस भी Photos देखते ही घूमने का बना लेंगे मन

फेमस एक्ट्रेस मनीषा रानी इन दिनों घूमने के चलते काफी चर्चाओं में आ गई हैं. समंदर किनारे अपनी अदाओं से उन्होंने फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ दी हैं. जहां वो घूम रही हैं, वो जगह अपनी खूबसूरती के लिए दुनियाभर में फेमस है.

1/6

हाउसफुल-5 में अपनी अदाओं से धमाका मचाने वाली मनीषा रानी अब फैंस के बीच एक बार फिर से चर्चाओं में आ गई हैं.  बिग बॉस ओटीटी और छोटे पर्दे से पहचान पाने के बाद फिल्मों में नजर आ रहीं मनीषा इन दिनों बाली घूम रही हैं. इंडोनिशिया के इस शहर के बीच किनारे उन्होंने जमकर मस्ती करते हुए अपनी कई फोटोज भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इंस्टाग्राम पर फोटोज पोस्ट होने के बाद फैंस उनकी अदाओं की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. जहां कई फैंस उस जगह के बारे में भी जानना चाहते हैं, जहां वो घूम रही हैं. 

मनीषा ने बाली में कराया फोटोशूट

2/6
मनीषा ने बाली में कराया फोटोशूट

फेमस एक्ट्रेस मनीषा रानी इन दिनों इंडोनिशिया के बाली शहर में घूम रही हैं. जहां लोग उनकी अदाओं के कायल हो गए हैं. उन्होंने समंदर किनारे फोटोशूट कराया है. फैंस उनकी अदाओं के दीवाने हो गए हैं. फोटोज पर फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं. जहां लोग ये भी जानना चाहते हैं कि ये खूबसूरत जगह कौन सी है और क्या इस शहर में या फिर आस-पास और भी कोई जगह है.

उलुवातु मंदिर

3/6
उलुवातु मंदिर

इंडोनिशिया के बाली शहर में घूमने के दौरान यहां के सबसे फेमस समुद्री मंदिरों में से एक उलुवातु मंदिर घूम सकते हैं. यह एक खड़ी चट्टान के किनारे पर स्थित है.  यहां से सूर्यास्त का नजारा बहुत ही शानदार दिखाई देता है और शाम को केकाक फायर डांस भी होता है.

सेकुम्पुल वॉटरफॉल

4/6
सेकुम्पुल वॉटरफॉल

बाली घूमने का साथ ही आप यहां के सबसे ऊंचे और खूबसूरत झरनों में से एक सेकुम्पुल वॉटरफॉल जरूर विजिट करें. दरअसल यहां पहुंचने के लिए आपको ट्रेकिंग करनी पड़ेगी. ऐसे में ये आपके लिए काफी शानदार ट्रिप साबित हो सकती है. 

 

सेमिन्याक

5/6
सेमिन्याक

फैशनेबल बुटीक, रेस्तरां, स्पा और बीच क्लब के लिए फेमस सेमिन्याक भी घूम सकते हैं. बता दें कि यहां आपको खाने-पीने की चीजें मिल जाएंगी. ऐसे में बीच के पास आप जमकर इंजॉय कर सकते हैं. साथ ही यहां आप शॉपिंग भी कर सकते हैं. 

 

कूटा बीच

6/6
कूटा बीच

बाली के सबसे फेमस समुद्र तटों में से एक, कूटा सर्फिंग और नाइटलाइफ के लिए फेमस है. यह यूथ ट्रैवलर्स और पार्टी लवर्स के लिए काफी अच्छी जगह है. यहां आप फुल इंजॉय कर सकते हैं. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;