Alien spaceship Attack: मशहूर बल्गेरियाई रहस्यवादी बाबा वंगा ने आज से कई बरस पहले एक खौफनाक भविष्यवाणी की थी, जो अब सच साबित होती हुई दिख रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि करीब चार महीने बाद नवंबर में एक रहस्यमयी एलियन स्पेसशिप का पृथ्वी से कॉन्टैक्ट होगा. ये एलियन स्पेसशिप पृथ्वी की तरफ तेजी से बढ़ रहा है और नवंबर में पृथ्वी पर हमला कर सकता है. प्रीप्रिंट सर्वर arXiv पर 16 जुलाई को प्रकाशित तथा न्यूयॉर्क पोस्ट और साउथ वेस्ट न्यूज सर्विस के रिपोर्ट के मुताबिक, वैज्ञानिकों की एक टीम ने चेतावनी दी है कि एक एलियन अंतरिक्ष यान पृथ्वी की तरफ बढ़ रहा है - जो मुमकिन तौर पर इस नवंबर की शुरुआत में हमला कर सकता है.
हाल ही में खोजी गई इस इंटरस्टेलर का पता पहली बार 1 जुलाई को पचा चला था और यह सूर्य की तरफ 1,30,000 मील प्रति घंटे से भी ज़्यादा की रफ़्तार से आगे बढ़ रही है. वैज्ञानिकों ने इसका नाम 3I/ATLAS रखा है. जबकि खोज के एक दिन बाद ही खगोलविदों ने साफ किया था की कि इसकी उत्पत्ति हमारे सौर मंडल के बाहर से हुई है. शुरुआती ऑब्जर्वेशन से पता चला है कि यह एक धूमकेतु हो सकता है, जिसका व्यास करीब 15 मील है -जो मैनहट्टन से भी बड़ा है.
हालांकि, अपने रिसर्च पेपर में इनिशिएटिव फॉर इंटरस्टेलर स्टडीज के रिसर्चर एवी लोएब, एडम हिबर्ड और एडम क्राउल ने प्रपोजल दिया है कि 3I/ATLAS कोई कुदरती चीज नहीं हो सकती है, बल्कि यह अंतरिक्षीय जासूसी तकनीक ( extraterrestrial Espionage Technology ) का एक टुकड़ा हो सकता है.
हार्वर्ड के खगोलभौतिकीविद् ( Astrophysicist ) लोएब, जो अपने विवादास्पद सिद्धांत के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने कहा कि 2017 का ऑब्जेक्ट 'ओउमुआमुआ' एक एलियन Reconnaissance Investigation हो सकता है. लोएब का तर्क है कि 3I/ATLAS में कई गैर-मामूली खासियते हैं, जिनमें एक अनोखा ट्रेजेक्टरी शामिल है.
एक ब्लॉग पोस्ट में लोएब ने लिखा कि सौरमंडल में इस ऑबू्जेक्ट का रास्ता इसे बृहस्पति, मंगल और शुक्र के करीब से गुजरने की इजाजत देता है. लोएब के मुताबिक, यह एलियंस के लिए इन ग्रहों पर गुप्त रूप से निगरानी 'गैजेट्स' तैनात करने का एक मौका है. इससे भी ज़्यादा चिंता की बात यह है कि नवंबर के आखिर में जब 3I/ATLAS सूर्य के सबसे नज़दीकी बिंदु (पेरिहेलियन) पर पहुंचेगा, तो यह अस्थायी रूप से पृथ्वी की नज़रों से ओझल हो जाएगा. लोएब का सुझाव है कि यह पृथ्वी-आधारित दूरबीनों की नज़र से बचने के लिए एक जानबूझकर किया गया कदम हो सकता है. संभवतः यही वह पल है जब एलियन तकनीक हमारे ग्रह की तरफ भेजी जा सकती है.
अगर 3I/ATLAS यकीनी तौर पर एक तकनीकी नमूना है, तो यह 'डार्क फॉरेस्ट परिकल्पना' का समर्थन कर सकती है. लोएब ने चेतावनी दी है कि यह स्थिति सिर्फ निगरानी नहीं, बल्कि संभावित एलियन हमले का पहले से संकेत हो सकती है, तथा उन्होंने आग्रह किया है कि 'रक्षात्मक उपायों' पर विचार करने की जरूरत हो सकती है. क्या यह ऑब्जेक्ट धूमकेतु या ब्रह्मांडीय ट्रोजन हॉर्स साबित होगी, वैज्ञानिक जगत और आम जनता - नवंबर के करीब आते ही इस पर बारीकी से नजर रखेगी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़