Mangal Gochar 2025 July 28: लंबे समय से मंगल केतु के साथ बेहद अशुभ युति बनाए हुए थे. आज 28 जुलाई को मंगल के कन्या में गोचर करने से वह युति तो टूट गई लेकिन अब शनि के साथ मंगल का आमना-सामना हो रहा है.
Mangal Shani yog: मंगल गोचर करके कन्या राशि में आ गए हैं और 13 सितंबर 2025 तक कन्या राशि में ही रहेंगे. फिर इसके बाद तुला राशि में प्रवेश करेंगे. वहीं इस समय न्याय के देवता शनि मीन राशि में संचरण कर रहे हैं.
मंगल कन्या राशि में हैं और शनि मीन राशि में हैं. जिससे मंगल और शनि के बीच समसप्तक योग बन गया है. ज्योतिष में शनि और मंगल दोनों को दुश्मन ग्रह माना गया है, साथ ही ये दोनों उग्र ग्रह भी हैं. इस तरह दोनों दुश्मन ग्रह शनि और मंगल का आमने-सामने आना 3 राशियों के लिए बेहद अशुभ है. इन 3 राशि वालों को 13 सितंबर को मंगल के तुला में गोचर करने तक सतर्क रहना चाहिए.
मेष राशि के जातकों को यह समय आर्थिक चुनौतियां दे सकता है. ऑफिस में सहकर्मी से विवाद हो सकता है. निजी जीवन में भी रिश्ते दांव पर लग सकते हैं. वाणी पर संयम रखें. आय से ज्यादा खर्च होगा. सावधानी से निर्णय लें.
मिथुन राशि वालों को भी यह समय कई मुश्किलें दे सकता है. आप तनाव में रह सकते हैं. वित्तीय मामले बिगड़ सकते हैं. पैसों की तंगी परेशान करेगी. संभलकर बात करें, वरना विवाद हो सकता है. करियर में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं. छवि बिगड़ सकती है.
कर्क राशि वालों को आर्थिक समस्या हो सकती है. बेहतर है बजट बनाकर चलें और बेवजह खर्च ना करें. वरना कर्ज लेना पड़ सकता है या क्रेडिट कार्ड के बिल तले दब जाएंगे. सोच-समझकर निर्णय लें. निवेश को कुछ समय के लिए टालें.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़