Where Is Now This Young Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म ‘कुली’ उनकी बेहतरीन फिल्मों में से एक मानी जाती है. इस पिक्चर की खूब तारीफ हुई थी. क्या आपको इस फिल्म में अमिताभ के बचपन का किरदार निभाने वाला बच्चा याद है? वो मासूम सा बच्चा मास्टर रवि के नाम से काफी पॉपुलर हुआ था. दरअसल उस बच्चे का नाम रवि वलेचा है. आज उनका लुक इस हद तक बदल गया है कि उन्हें एक बार में देखकर पहचानना मुश्किल है.
मास्टर रवि ने 1977 में रिलीज हुई एक और सुपरहिट फिल्म अमर अकबर एंथोनी में 'चाइल्ड अमिताभ' का किरदार निभाया. अलग-अलग भाषाओं की 300 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके रवि अब 47 साल के हैं. उन्होंने शुरुआत फिल्मों में अपना करियर बनाया है. मास्टर रवि ने कुली, अमर अकबर एंथोनी, देश प्रेमी, शक्ति, मिस्टर नटवरलाल और कई दूसरी फिल्मों में एक्टिंग की. रवि ने 90 के दशक के पॉपुलर शो 'शांति' के कुछ एपिसोड में भी काम किया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, अब रवि ग्लैमर की दुनिया से दूर, बिजनेस दुनिया में कदम रख चुके हैं. इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के अनुसार, उन्होंने अलग-अलग भाषाओं में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है.
फिल्मों में इतना काम करने के बाद रवि वलेचा ने हॉस्पिटैलिटी में अपना करियर प्लान किया और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, अहमदाबाद से हॉस्पिटैलिटी और इंटरनेशनल बिजनेस में मास्टर्स का कोर्स किया.
रिपोर्ट्स की मानें तो रवि अब इंडिया के टॉप प्राइवेट सेक्टर बैंक में अपनी सर्विसेस देते हैं. इसके अलावा वो पर्सनालिटी डेवलपमेंट की ट्रैनिंग भी देते हैं. बीते कुछ सालों से वो इस सेक्टर में लीड कर रहे हैं और उनका ये कारोबार अब करोड़ों रुपये का हो चुका है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़