आज हम उन राशियों के बारे में जानेंगे, जिनके जातक स्वभाव से काफी खर्चीले होते हैं. ये लोग अपनी बचत पर ध्यान नहीं देते और जरूरत से ज्यादा खर्च कर देते हैं. चलिए जानते हैं उन राशियों के बारे में, जिनके लिए पैसा खर्च करना जैसे आदत बन जाती है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के स्वभाव, आदतों और भविष्य की झलक उसकी राशि से मिलती है. हर इंसान का व्यवहार, सोचने का तरीका और जीवनशैली अलग होती है, जिसका असर उसकी राशि और उसके स्वामी ग्रह से जुड़ा होता है. यही वजह है कि कुछ लोग बेहद समझदारी से पैसे खर्च करते हैं तो कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो बिना सोचे-समझे धन लुटा देते हैं.
मिथुन राशि के स्वामी बुध ग्रह होते हैं. ये लोग आरामदायक और स्टाइलिश जीवन जीना पसंद करते हैं और उसी पर खुलकर पैसा खर्च करते हैं. इनके लिए बचत से ज्यादा जरूरी है अपनी सुविधा और दूसरों पर खर्च करना. चाहे कपड़े हों, गैजेट्स या घूमना-फिरना- मिथुन राशि के जातक खर्च करने में कभी पीछे नहीं हटते, जिस वजह से इनके पास पैसा ज्यादा समय तक टिक नहीं पाता.
इस राशि के स्वामी सूर्य हैं, जो राजसी ठाठ-बाट और शाही जीवनशैली का प्रतीक माने जाते हैं. सिंह राशि के जातक अपनी लाइफस्टाइल में किसी तरह की कमी नहीं रखते. महंगे कपड़े, गाड़ियां, शौक और सुविधाएं — इनके लिए ये जमकर पैसा खर्च करते हैं. कई बार अपनी इस आदत की वजह से ये कर्ज में भी फंस सकते हैं, लेकिन फिर भी शान से जीना इनकी पहली पसंद होती है.
तुला राशि के स्वामी शुक्र ग्रह हैं, जिन्हें भौतिक सुख-सुविधाओं और सुंदरता का कारक माना जाता है. इसी कारण तुला राशि के जातक महंगे शौक रखते हैं और अपनी लाइफस्टाइल पर खूब पैसा खर्च करते हैं. ये लोग सिर्फ अपने लिए ही नहीं बल्कि दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए भी खूब खर्च करते हैं. इन्हें अपनी ख्वाहिशों को पूरा करने के लिए पैसे की परवाह नहीं होती.
वृश्चिक राशि पर मंगल ग्रह का प्रभाव होता है, जो इन्हें जोशीला और बिंदास बनाता है. ये लोग भविष्य की ज्यादा चिंता किए बिना ‘आज’ में जीते हैं और दिल खोलकर पैसा खर्च करते हैं. इनके लिए दूसरों की राय कोई मायने नहीं रखती. इन्हें खुशी मिलती है तो पैसा खर्च कर देते हैं, चाहे वह अपने शौक पूरे करने में हो या दोस्तों के साथ मौज-मस्ती में.
ट्रेन्डिंग फोटोज़