Polygamy Banned Countries: इस्लाम में 4 शादियां करने की इजाजत है. यूं कहें कि एकसाथ 4 बीबियां रखने की अनुमति है क्योंकि 4 शादियां करने की इजाजत सिर्फ पुरुषों को है महिलाओं को नहीं. लेकिन दुनिया में कुछ ऐसे मुस्लिम बहुत देश हैं जहां मुसलमानों को बहुविवाह करने की अनुमति नहीं है.
Countries Polygamy is Illegal: ये वो देश हैं जहां मुसलमानों को भी कानूनी तौर पर केवल एक बार निकाह करने की ही अनुमति है. यहां बहुविवाह पूरी तरह बैन है. जबकि यहां रहने वालों मुस्लिम आबादी सबसे ज्यादा है.
मुस्लिम देश तुर्की में मुसलमानों की आबादी 90 फीसदी से ज्यादा है लेकिन यहां की नागरिक संहिता (Turkish Civil Code) के तहत, बहु विवाह करने की अनुमति नहीं है और इसे अपराध माना जाता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां एक से ज्यादा शादी करने पर 5 साल तक की कैद हो सकती है.
ट्यूनीशिया भी मुस्लिम बहुत देश है यहां का कानून भी एक से ज्यादा शादी करने की अनुमति नहीं देता है. इसके पीछे मकसद महिलाओं के अधिकारों की रक्षा करना है. ताकि वे सुरक्षित तरीके से रह सकें.
अफ्रीकन देश ताजिकिस्तान में भी इस्लाम को मानने वाले लोगों की आबादी बहुतायत में है. लेकिन इसके बाद भी यहां मुसलमानों के लिए एक से ज्यादा पत्नियां रखना गैरकानूनी है.
वहीं पाकिस्तान और अरब देशों में मुसलमान एक से ज्यादा शादियां कर सकते हैं. आलम यह है कि सऊदी अरब में तो पुरुष 4 से ज्यादा पत्नियां भी रखते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़