Advertisement
trendingPhotos2861459
photoDetails1hindi

अपार धन और सुख-समृद्धि देगा मंगल-शनि का ये शक्तिशाली योग, 5 राशियों के लोग होंगे अरबपतियों में शुमार

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, जब कोई ग्रह अपना स्थान बदलते हैं तो दूसरे ग्रहों के साथ शुभ और मंगलकारी योग का भी निर्माण करते हैं. वैदिक ज्योतिष शास्त्र की गणना के अनुसार, 09 अगस्त को मंगल-शनि मिलकर प्रतियुति दृष्टि नामक खास योग का निर्माण करेंगे. 

शनि-शुक्र का शक्तिशाली योग

1/6
शनि-शुक्र का शक्तिशाली योग

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार,  प्रतियुति दृष्टि योग तब बनता है जब दो ग्रह एक दूसरे से 180 डिग्री कोण पर स्थित रहते हैं. यह शक्तिशाली योग जीवन में स्थायी सफलता, समृद्धि और कर्मों का फल प्रदान करने वाला होता है. आइए जानते हैं यह योग किन 5 राशि वालों के लिए शुभ है.

 

वृषभ राशि (Taurus)

2/6
वृषभ राशि (Taurus)

शनि-मंगल दोनों ही वृषभ राशि के कारक ग्रह हैं, इस कारण प्रतियुति दृष्टि योग इस राशि वालों को वित्तीय समृद्धि, नौकरी‑प्रगति और संपत्ति से जुड़े मामलों में अपार लाभ देगा. इस दौरान नौकरी में प्रमोशन का लेटर मिल सकता है. कारोबारियों को इस दौरान जबरदस्त आर्थिक लाभ देखने को मिलेगा. शादीशुदा जातकों का दांपत्य जीवन खुशहाल रहेगा. 

कर्क राशि (Cancer)

3/6
कर्क राशि (Cancer)

कर्क राशि वालों के लिए शनि-मंगल का प्रतियुति दृष्टि योग अत्यंत मंगलकारी है. इस दौरान शुक्र देव की कृपा से धन और ऐश्वर्य में जबरदस्त वृद्धि होगी. इस दौरान पुराने अटके कार्य पूरे होंगे. आमदनी में वृद्धि और परिवार में सुख‑शांति बनी रहेगी. 

तुला राशि (Libra)

4/6
तुला राशि (Libra)

तुला राशि वालों को मंगल-शनि का प्रतियुति दृष्टि योग से नौकरी में कई नए अवसर प्राप्त होंगे. इस दौरान व्यापार करने वालों को जबरदस्त लाभ होगा. मन प्रसन्न रहेगा और पिता का सहयोग प्राप्त होगा. दांपत्य जीवन खुशहाल रहेगा.

मकर राशि (Capricorn)

5/6
मकर राशि (Capricorn)

मंगल-शनि का प्रतियुति दृष्टि योग मकर राशि वालों के लिए बेहद अनुकूल है. इस दौरान नौकरी में वेतन वृद्धि का लाभ मिल सकता है. करियर में उन्नति होगी. समाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि का योग है. कारोबार में आर्थिक स्थिति पहले से अच्छी होगी. अचानक धन लाभ हो सकता है. 

मीन राशि (Pisces)

6/6
मीन राशि (Pisces)

मंगल-शनि का प्रतियुति दृष्टि योग मीन राशि वालों के लिए भी अत्यंत शुभ और मंगलकारी है. इस शक्तिशाली योग के शुभ प्रभाव से जॉब में तरक्की होगी. व्यापारियों को इस दौरान आकस्मिक बड़ा आर्थिक लाभ देखने को मिलेगा. सेहत अच्छी रहेगी और पुराने रोग के मुक्ति मिलेगी.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;