Advertisement
trendingPhotos2839392
photoDetails1hindi

NETFLIX MUST WATCH: सस्पेंस, थ्रिल और ड्रामा से भरपूर, इन 5 वेब सीरीज को अपने वॉचलिस्ट में शामिल

आज के समय में लोग टेंशन भरी जिंदगी से थोड़ी राहत पाने के लिए मूवी और सिरीज का सहारा लेते हैं आज हम आपको ऐसे ही 5 मस्ट वॉच सीरीज के बारे में बताएंगे जिसमें थ्रिलर, ड्रामा, क्राइम सब देखने को मिलेगा, अगर आप इन सीरीज को देखना स्टार्ट करते हैं तो आप इनको खत्म किए बिना नहीं रह सकते हैं   

मनी हाइस्ट

1/5
मनी हाइस्ट

इस सीरीज को दुनिया भर में पसंद किया गया है ये सिरीज एक रहस्यमयी इंसान के आस-पास चलती है जिसका नाम प्रोफेसर रहता है वो कुछ चोरों के साथ मिलकर सदी की सबसे बड़ी चोरी का प्लान करता है , इस सीरीज की प्लानिंग, और ट्विस्ट इसे कमाल की बनाती है, इस सीरीज को आईएमडीबी पर 8.2 का रेटिंग दिया गया है 

 

स्ट्रेंजर थिंग्स

2/5
स्ट्रेंजर थिंग्स

अगर आप हॉरर मूवीज के शौकीन हैं तो आप इस सिरीज को अपने वॉच लिस्ट में डाल लेना चाहिए, इस सीरीज में कुछ छोटे बच्चों के साथ अजीब घटनाएं होती हैं जो एक दूसरी दुनिया की ओर इशारा करती है, इस सीरीज की प्लानिंग, और ट्विस्ट इसे कमाल की बनाती है, इस सीरीज को आईएमडीबी पर 8.6 का रेटिंग दिया गया है 

 

नार्कोस

3/5
नार्कोस

इस सीरीज को भी दुनिया भर में प्यार दिया गया है ये कोलंबिया के कुख्यात ड्रग लॉर्ड पाब्लो एस्कोबार के बायोग्राफी पर आधारित है इसमें  सीरीज के स्क्रिप्टिंग, डायलॉग्स कमाल के हैं, जिसके कारण आप इसे अपने लिस्ट में डाल सकते हैं इस सीरीज की आईएमडीबी पर 8.7 का रेटिंग दिया गया है 

 

ब्रेकिंग बैड

4/5
ब्रेकिंग बैड

आपने ब्रेकिंग बैड तो देखा होगा, अगर नहीं देखा है तो इस सिरीज को अपनी लिस्ट में जरूर डालें  इसमें कमाल की प्लानिंग, और ट्विस्ट  को दिखाया गया है जो आपको पूरी सीरीज देखने पर मजबूर करता है इस सीरीज की आईएमडीबी पर 9.5 का रेटिंग दिया गया है 

 

द क्राउन

5/5
द क्राउन

ब्रिटिश शाही परिवार के ऊपर बनी ये सिरीज कमाल की राजनीति को दिखाता है इसमें क्वीन एलिज़ाबेथ द्वितीय के शासन को दिखाया जाता है इस सीरीज को आईएमडीबी पर 8.6 का रेटिंग दिया गया है

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;