साउथ की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक समांथा रुथ प्रभु के वेकेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. एक्ट्रेस की इन तस्वीरों पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं.
सामंथा रुथ प्रभु साउथ इंडस्ट्री की बड़ी एक्ट्रेसेस में से एक हैं. पिछले कुछ समय से एक्ट्रेस का नाम पर्सनल लाइफ के चलते खूब सुर्खियों में रहा है. इन दिनों पुष्पा एक्ट्रेस ऑस्ट्रेलिया में वेकेशन मना रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने वेकेशन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसे देखकर फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं.
सोशल मीडिया पर सामंथा रुथ प्रभु ने अपने वेकेशन की तस्वीरों को शेयर किया है, इसी के साथ उन्होंने कुछ वीडियोड भी शेयर किए हैं. एक्ट्रेस की लेटेस्ट पोस्ट से साफ है कि वह खुद के साथ वक्त बिताकर कितनी खुश हैं.
सामने आई तस्वीरों में सामंथा रुथ प्रभु का स्टाइल काफी सिंपल है और वह इस सादगी के साथ भी बेहद ही स्टाइलिश लग रही हैं. एक्ट्रेस के कैजुअल लुक को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
सामंथा रुथ प्रभु की इन तस्वीरों को देखकर फैंस की खुशी का कोई भी ठिकाना नहीं है. एक्ट्रेस की वेकेशन फोटोज को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. एक शख्स ने एक्ट्रेस की तस्वीरों पर लिखा है, 'आपका कोई जवाब नहीं है.' दूसरे शख्स ने लिखा है, 'आपकी तस्वीरों से साफ है कि आप मूव ऑन कर रही हैं.' एक और शख्स ने लिखा है, 'वेकेशन....मूव ऑन करने का बेस्ट तरीका है.'
बीते कुछ साल सामंथा रुथ प्रभु के लिए आसान नहीं रहे हैं. नागा चैतन्या के साथ उनके तलाक की खबरों ने तो फैंस का दिल तक बुरी तरह से तोड़ा था. हाल ही में नागा चैतन्या ने एक्ट्रेस शोभिता धूलिपाला संग शादी रचाई है. ऐसे में इन चीजों से बाहर निकलकर लाइफ को अपने हिसाब से जीने का सामंथा रुथ प्रभु का तरीका लोगों को पसंद आ रहा है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़