Advertisement
trendingPhotos2852253
photoDetails1hindi

कितने अमीर हैं 'Saiyaara' के अहान पांडे और अनीत पड्डा, नेटवर्थ जान उड़ जाएंगे होश!

Saiyaara Actors Net Worth: ‎Ahaan pandey और anita pdda की स्टार्र फिल्म ‘सैयारा’ इन दोनों बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है. यह फिल्म लोगों को झूमने पर मजबूर कर दे रही है. इस फिल्म ने 5 दिन में ही करोड़ों की कमाई कर ली है. लेकिन क्या आप जानते हैं. इस फिल्म के सितारों की कुल संपत्ति कितनी है.

‎‎अहान पांडे और अनीता पड़ा

1/5
‎‎अहान पांडे और अनीता पड़ा

‎‎अहान पांडे और अनीता पड़ा की फिल्म सैयारा इन दोनों बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है इस फिल्म ने रिलीज होते ही करोड़ों की कमाई कर चुकी है. इस फिल्म से उम्मीद लगाई जा रही है की ये 200 करोड़ से  ऊपर तक जा सकती है. लेकिन आज हम आपको अहान पांडे और अनीता पांडे की नेटवर्क के बारे में बताएंगे.

 

अहान पांडे कितना अमीर हैं?

2/5
अहान पांडे कितना अमीर हैं?

‎‎आपको बता दें कि अहान पांडे पहले से ही काफी अमीर है अहान पांडे बॉलीवुड के एक्टर चंकी पांडे के भाई के बेटे हैं. अहान पांडे की मां डीन पांडे एक मशहूर लेखिका है वही अहान पांडे की बहन एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है. बता दें कि बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अनन्या पांडे के चचेरे भाई हैं अहान पांडे.

अहान पांडे ने असिस्टेंट डायरेक्टर का काम किया है.

3/5
अहान पांडे ने असिस्टेंट डायरेक्टर का काम किया है.

अहान पांडे फिल्म से पहले ही बॉलीवुड में काम कर चुके हैं. बता दे की अहान पांडे ने असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर अपना करियर शुरू किया था अहान ने रॉक ऑन 2, द रेलवे मैन और मर्दानी 2 जैसी कई हिट फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर चुके हैं. 

 

अहान पांडे की नेटवर्थ

4/5
अहान पांडे की नेटवर्थ

आपको बता दें कि अहान मॉडलिंग भी करते हैं ‎‎फिल्म से पहले ही अहान पांडे बॉलीवुड में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम करते थे इसके अलावा आनंद पांडे फेसबुक इंस्टाग्राम से भी अच्छी खासी कमाई करते हैं आपको बता दे फिल्म रिलीज होने से पहले भी अहान पांडे महीने के 30 से 35 लाख रुपया कमाते थे अहान पांडे की नेटवर्थ की बात करते हो उनके पास लगभग 41 करोड़ रुपए की कुल संपत्ति है हालांकि इसकी पुष्टि आहान पांडे ने अभी तक नहीं की है ‎‎

अनीता पड्डा की नेटवर्थ कितनी है?

5/5
अनीता पड्डा की नेटवर्थ कितनी है?

अनीता पड्डा की नेटवर्थ की कोई कोई जानकारी नहीं दी गई है. हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक दावा किया जा रहा है कि अनीता पड़ा के पास लगभग 50 लाख से 1 करोड़ रुपए की संपत्ति है. बता दें कि अनीता पड्डा की  संपत्ति फिल्म सैयारा के बाद काफी बढ़ सकती है. लेकिन अनीता पड्डा ने अपनी संपत्ति को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है. ‎‎

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;