Advertisement
trendingPhotos2853858
photoDetails1hindi

ऐसी महिलाओं को मिलता है राजा जैसा धन-सुख और ऐश्वर्य, जिनके इन 5 अंगों पर होता है तिल

Samudrik Shastra: ज्योतिष और सामुद्रिक शास्त्र में शरीर पर बने तिलों को विशेष महत्व दिया गया है. माना जाता है कि तिल का स्थान व्यक्ति के स्वभाव, भाग्य और जीवन के उतार-चढ़ाव के बारे में संकेत देता है. महिलाओं के शरीर पर बने कुछ विशेष स्थानों के तिल ऐश्वर्य, समृद्धि और सुखद जीवन के सूचक माने जाते हैं.

माथे पर तिल

1/8
माथे पर तिल

विशेष रूप से दाहिनी ओर का तिल मान-सम्मान और वैभव प्रदान करता है. ऐसे महिलाएं परिवार और समाज में उच्च स्थान प्राप्त करती हैं. इसके अलावा ये घर-परिवार के सौभाग्यशाली होती हैं.

नाक के पास तिल

2/8
नाक के पास तिल

समुद्र शास्त्र के अनुसार, महिलाओं के नाक पर तिल का होना जीवन में भौतिक सुख-सुविधाओं और धनी जीवनसाथी का संकेत देता है. ऐसी महिलाओं को पति का भरपूर प्यार मिलता है. ये महिलाएं ऐश्वर्यपूर्ण जीवन व्यतीत करती हैं.

होंठों के ऊपर या नीचे तिल

3/8
होंठों के ऊपर या नीचे तिल

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, महिलाओं के होंठों के ऊपर या नीचे तिल होना धन, भोग-विलास और स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलने का संकेत. ऐसी महिलाएं समाज में आकर्षक व्यक्तित्व रखती हैं.

कंधे पर तिल

4/8
कंधे पर तिल

किसी महिला के कंधे पर तिल होना एक प्रकार का शुभ संकेत है. कंधे पर तिल वाली महिलाएं कड़ी मेहनत के बावजूद भाग्यशाली, राजा जैसा सम्मान और आरामदायक जीवन जीती हैं. 

छाती के दाहिने हिस्से पर तिल

5/8
छाती के दाहिने हिस्से पर तिल

समुद्र शास्त्र के अनुसार, अगर किसी महिला की छाती के दाहिने हिस्से पर तिल है तो वह अपने और अपने पति के लिए अत्यंत भाग्यशली साबित होगी. ऐसी महिलाओं को जीवन में संपत्ति, धन और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है. 

नाभि के पास तिल

6/8
नाभि के पास तिल

समुद्र शास्त्र के अनुसार, किसी महिला की नाभि पर तिल होना अत्यंत शुभ संकेत देने वाला माना गया है. महिला के इस गुप्तांत पर तिल भौतिक सुख, संतान सुख और वैवाहिक जीवन में समृद्धि का संकेत देता है.

पीठ के ऊपरी हिस्से पर तिल

7/8
पीठ के ऊपरी हिस्से पर तिल

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर किसी महिला की पीठ पर तिल का निशान है तो यह इस बात का संकत है कि उन्हें समाज में उच्च पद और सम्मानजनक जीवन प्राप्त होगा.

हथेली में तिल

8/8
हथेली में तिल

समुद्र शास्त्र के अनुसार, महिला की हथेली में तिल का निशान होना अत्यंत शुभ है. यह इस बात का संकेत देता है कि संबंधित महिला के जीवन में स्वावलंबन, धन प्राप्ति और जीवन में स्थायी संपत्ति का योग है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;