Higest Paid TV Couple: टीवी इंडस्ट्री में तमाम ऐसे जोड़े हैं जो आए दिन फैंस को कपल गोल्स देते हैं. एक ऐसा ही पावर कपल है जिनकी कंबाइंड नेटवर्थ आसमान छूती है. जानते हैं इस कपल से जुड़ी कुछ मजेदार बातें...
रवि दुबे और सरगुन मेहता की गिनती टीवी इंडस्ट्री के क्यूटेस्ट कपल में होती है. ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन दोनों की केमेस्ट्री ने हमेशा से फैंस के दिलों पर जादू ही चलाया है. जिंदगी के हर एक अप्स एंड डाउन में दोनों ने मजबूती के साथ एक-दूसरे का हाथ थामे रखा. साथ चलते-चलते दोनों ने इंडस्ट्री में एक ऐसा मुकाम हासिल कर लिया है जहां पहुंचना हर किसी का सपना होता है. तो जानते हैं इस कपल की लवस्टोरी और नेटवर्थ से लेकर एक मजेदार किस्से के बारे में...
रवि और सरगुन की लव स्टोरी किसी फेयरीटेल से कम नहीं है. दोनों की पहली मुलाकात जीटीवी के शो '12/24 करोलबाग' के सेट पर हुई थी. इस सीरियल में दोनों ने पति-पत्नी का रोल प्ले किया था. धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे. रवि और सरगुन ने डांसिंग रियलिटी शो 'नच बलिए 5' में हिस्सा लिया था. इस शो के दौरान ही रवि ने सभी के सामने सरगुन को प्रपोज भी किया था. कुछ साल डेटिंग के बाद 7 दिसंबर 2013 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए.
एक पार्टनर के तौर पर रवि दुबे काफी केयरिंग रहे हैं. सरगुन मेहता को हमेशा से ये शिकायत रही है कि वह काफी अनरोमांटिक हैं. एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने कहा था कि रवि बहुत केयरिंग है लेकिन उनसे रोमांस की उम्मीद करना ही गलत है. एक्ट्रेस ने आगे बताया था कि वो अपने बर्थडे पर काफी एक्साइटेड थीं कि रवि ने उनके लिए जो गिफ्ट लिया है वो जल्द ही डिलीवर होने वाला है. बाद में डिलीवरी बॉय उन्हें फ्रिज और वॉशिंग मशीन देकर चला गया था. एक्ट्रेस के लिए ये काफी अजीब था.
रवि दुबे की गिनती टीवी इंडस्ट्री के हाईएस्ट पेड एक्टर्स में होती है. रवि को टीवी के कई बड़े शोज का हिस्सा बनते देखा गया है. एक्टर ने रोहित शेट्टी के रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' से लेकर 'नच बलिए' में हिस्सा लिया है. वहीं उन्होंने कई बड़े शोज होस्ट किए हैं. जीटीवी के शो 'जमाई राजा' से रवि की पॉपुलैरिटी आसमान छून लगी थी. हालांकि रवि की नेटवर्थ सरगुन से कम हैं.
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर सरगुन ऐसा क्या करती हैं कि उनकी नेटवर्थ रवि से भी ज्यादा है. बता दें कि टीवी के बाद सरगुन ने पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में हाथ आजमाया. इस इंडस्ट्री में सरगुन ने अपनी मेहनत से पहचान हासिल की और देखते ही देखते यहां की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस की लिस्ट में उनका नाम शामिल हो गया. रिपोर्ट्स की मानें तो सरगुन एक फिल्म के लिए 1-2 करोड़ रुपये बतौर फीस लेती हैं. एक्ट्रेस की नेटवर्थ 80 करोड़ के आसपास हैं.
कुल मिलाकर रवि दुबे और सरगुन मेहता की नेटवर्थ 150 करोड़ से ऊपर ही है. कुछ साल पहले ही कपल ने मुंबई के पॉश एरिया में लग्जरी अपार्टमेंट भी खरीद लिया है. हाल ही में दोनों ने मिलकर अपना एक प्रोडक्शन हाउस भी खोला है, जिसके जरिए वो कई टीवी शो प्रोड्यूस कर रहे हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़