ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, समय-समय पर सभी बड़े ग्रह गोचर करते रहते हैं और उन सभी गोचर परिवर्तन से शुभ और अशुभ संयोगों का निर्माण भी होता है. ज्योतिषियों की मानें तो, इस बार सावन का महीना बहुत ही खास माना जा रहा है.
दरअसल, वर्षों बाद सावन में एक नहीं, बल्कि तीन-तीन राजयोगों का निर्माण एकसाथ हो रहा है. इस सावन में शुक्र स्वराशि में रहकर मालव्य राजयोग का निर्माण करेंगे.
26 जुलाई को गुरु-शुक्र की मिथुन राशि में एकसाथ युति होगी. इस युति से गजलक्ष्मी राजयोग का निर्माण होगा. साथ ही, सूर्य-बुध की युति से बुधादित्य योग का निर्माण होगा. सावन में वर्षों बाद बनने जा रहे इन शुभ संयोगों से कुछ राशियों को लाभ होने जा रहा है.
मिथुन राशि के लिए आर्थिक लाभ की संभावना है. निवेश के लिए सम अनुकूल है. कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा. जीवन में अनेक खुशियां और सुख-सुविधाएं प्राप्त होंगी. मिथुन राशि वालों के घर का माहौल सुखद रहेगा. कार्यक्षेत्र में पदोन्नति के अवसर मिलेंगे और विदेश में नौकरी के अच्छे अवसर मिल सकते हैं.
कर्क राशि वाले धन लाभ प्राप्त करने में सफल रहेंगे. व्यवसाय में अधिक ध्यान देने की आवश्यकता होगी. आपकी इच्छाएं पूरी होंगी और आप अच्छा पैसा कमाने में सक्षम रहेंगे.
धनु राशि वालों को नौकरी में लाभ मिलेगा और व्यापार में सफलता मिलेगी. पार्टनर के साथ समस्याएं दूर होंगी. नए कार्यों में रुचि बढ़ेगी और दोस्तों का सहयोग प्राप्त होगा. घर में आर्थिक समृद्धि आने की संभावना है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़