Advertisement
trendingPhotos2827076
photoDetails1hindi

सावन में 72 साल बाद दुर्लभ संयोग, एकसाथ 4 ग्रह होंगे वक्री, खुलेगी 3 राशि वालों की किस्मत

वैदिक पंचांग के अनुसार, इस साल सावन का महीना 11 जुलाई से शुरू होने वाला है. भगवान शिव को समर्पित इस महीने में ग्रहों की एक बड़ी विचित्र स्थिति का निर्माण होने वाला है. दरअसल, सावन में 4 ग्रह एकसाथ वक्री रहेंगे. यानी चार ग्रह उल्टी चाल चलेंगे.

72 साल बाद अद्भुत संयोग

1/5
72 साल बाद अद्भुत संयोग

वैदिक पंचांग के अनुसार, इस साल सावन का महीना 11 जुलाई से शुरू होने वाला है. भगवान शिव को समर्पित इस महीने में ग्रहों की एक बड़ी विचित्र स्थिति का निर्माण होने वाला है. दरअसल, सावन में 4 ग्रह एकसाथ वक्री रहेंगे. यानी चार ग्रह उल्टी चाल चलेंगे. ज्योतिष के जानकार बता रहे हैं कि ऐसा संयोग करीब 72 साल बाद बनेगा. 

वक्री चाल में होंगे ये 4 ग्रह

2/5
वक्री चाल में होंगे ये 4 ग्रह

13 जुलाई को न्याय के देवता शनि वक्री होंगे. फिर, 18 जुलाई को बुध की वक्री चाल शुरू होगी. जबकि, राहु-केतु पहले से ही वक्री रहेंगे. ज्योतिषीय गणना के अनुसार, सावन में चार ग्रहों की उल्टी चाल 3 राशि के जातकों को शुभ परिणाम देने वाली है. आइए जानते हैं इनके बारे में. 

 

वृषभ राशि

3/5
वृषभ राशि

आमदनी में वृद्धि होने से बैंक-बैलेंस दुरुस्त रहेगा. नौकरीपेशा जातकों को उन्नति के नए अवसर प्राप्त होंगे. खर्चे कम होंगे और धन की बचत होगी. दांपत्य जीवन में खुशहाली आएगी. पति-पत्नी के बीच चल रही अनबन दूर होगी. समाज में आपका मान-सम्मान भी बढ़ेगा

कर्क राशि

4/5
कर्क राशि

शादी-विवाह जैसी शुभ घड़ी आने वाली है. घर में किसी सदस्य का विवाह तय हो सकता है, या कोई अच्छा रिश्ता मिल सकता है. कारोबार में आर्थिक लाभ के संकेत हैं. अचानक बड़ा धन लाभ होगा.

मीन राशि

5/5
मीन राशि

रुपये-पैसे के मामले में चल रही दिक्कतें दूर होने वाली है. कर्ज में दिया हुआ रुपया वापस मिल सकता है. इस दौरान आपको भौतिक सुखों की प्राप्त हो सकती है. नया वाहन, घर, कार या कोई कीमती चीज खरीदकर घर ला सकते हैं. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;