वैदिक पंचांग के अनुसार, इस साल सावन महीने की शुरुआत 11 जुलाई से होने जा रही है. जबकि इस पवित्र माह का समापन 09 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन होगा. ज्योतिष शास्त्र की गणना के अनुसार, सावन में सबसे पहला गोचर सूर्यदेव का होने जा रहा है.
सूर्यदेव 16 जुलाई को कर्क राशि में प्रवेश करेंगे. चूंकि, यह गोचर सावन में होने जा रहा है इसलिए कुछ राशियों पर सूर्य देव के साथ-साथ महादेव की कृपा भी बनी रहेगी. ऐसे में चलिए जानते हैं कि इस साल सावन में किन राशियों पर सूर्य देव और महादेव की कृपा बरसेगी.
भोलेनाथ और सूर्य देव की कृपा वृषभ राशि वालों को धन लाभ के अवसर प्राप्त हो सकते हैं प्रॉपर्टी में निवेश लाभदायक रहेगा और नौकरीपेशा लोगों की आमदनी में जमकर वृद्धि होगी.
सिंह राशि के लिए व्यवसाय में लाभ की संभावना है. कार्यक्षेत्र में टीम वर्क करना और सहयोगी बनना आपके लिए फायदेमंद रहेगा. इसके अलावा भगवान सूर्य और महादेव की उपासना करना भी फायदेमंद माना जा रहा है.
भोलेनाथ और सूर्यदेव की कृपा से कन्या राशि के लिए धन लाभ की संभावना है. पारिवारिक और आपसी संबंधों में सुधार होगा. सामाजिक स्तर पर परिवार की प्रतिष्ठा बढ़ेगी.
मीन राशि के लिए व्यवसाय में उन्नति के मजबूत योग हैं कार्य कुशलता में वृद्धि होगी और कार्यक्षेत्र में मित्रों का सहयोग प्राप्त हो सकता है. छात्रों को शिक्षा में बड़ी सफलता मिलेगी. नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को अच्छी खबर मिलने की संभावना है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़